Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीDispute Over Electricity Bill Leads to Death and Arrest in Singahi

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई हैंगिंग, भड़के घरवाले

सिंगाही में बिजली बिल के भुगतान को लेकर हुए विवाद के बाद छोटे भाई की मौत पर घरवालों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 2 Sep 2024 07:37 PM
share Share

सिंगाही। बिजली बिल के भुगतान को लेकर दो सगे भाइयां में हुई मारपीट के बाद छोटे भाई की मौत के मामले में नाराज घरवालों ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई हैंगिंग के अलावा मोनू के शरीर पर किसी चोट का जिक्र न होने पर सवाल उठा रहे थे। घरवालों ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे थे। काफी मशक्कत के बाद भी उनके न मानने पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। कस्बा व थाना सिंगाही के भेड़ौरा मोहल्ले के 24 वर्षीय मोनू कश्यप की शनिवार रात मौत हो गई थी। उसकी पत्नी रिंकी ने मोनू के बड़े भाई सोनू व उसकी पत्नी रागिनी पर उसे पीट-पीटकर मारने तथा घर के कमरे की छत के छल्ले में साड़ी का फंदा डालकर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश में शव का लटका देने का आरोप लगाया था। दोनों के बीच बिजली बिल अदा करने का विवाद था। मोनू सोनू से बिजली बिल की रकम मांग रहा था। पैसे न देने पर मोनू ने सोनू के घर गई बिजली की केबल नोच दी थी। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई थी।

सोनू और उसकी पत्नी रागिनी के खिलाफ मोनू की पत्नी रिंकी की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए इसकी रिपोर्ट अपने के बाद आगे कार्रवाई की बात कही थी। सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आने की जानकारी होने से घरवाले भड़क गए। उन्होंने इसमें मारपीट में शरीर पर आई चोटें न होने की बात कहते हुए बिना रिपोर्ट दर्ज किए और बिना आरोपियों की गिरफ्तारी के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। इससे परेशान पुलिसवालों ने कई घंटे घरवालों को समझाया। रिंकी, उसके देवर छोटू और मायके वालों के न मानने पर दोपहर बाद आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी रागिनी को गिरफ्तार कर लिया। तब घरवाले शव के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें