Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरRoad to Tamkuhiraj-Ahirouli Daan Crumbles After 2 Years Public Outrage Grows

दो साल में ही टूटने लगी 60 करोड़ से बनी तमकुहीराज-अहिरौलीदान सड़क

कुशीनगर में तमकुहीराज से अहिरौलीदान तक बनी सड़क दो साल में ही टूटने लगी है। 60 करोड़ की लागत से बनी 22 किमी लंबी सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। राहगीरों को चोटिल होने का खतरा है, और स्थानीय लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 18 Sep 2024 04:45 AM
share Share

कुशीनगर। निज संवाददाता तमकुहीराज से बिहार बार्डर अहिरौलीदान तक सड़क बनने के दो साल बाद टूटनी लगी है। तमकुहीराज अहिरौली दान सड़क एक स्थान पर दब गया है। 6 महीना पहले सड़क में होल में गिरकर राहगीर चोटिल हो रहे हैं। 60 करोड़ की लागत से 22 किमी लंबी बनी सड़क में जगह-जगह छोटे बड़े 11 गड्ढे बन चुके हैं। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है।

तमकुहीराज विधानसभा में तमकुहीराज से अहिरौलीदान तक सड़क निर्माण करने के लिए 60 करोड़ रुपए की स्वीकृत हुआ था। तमकुहीराज-अहिरौलीदान मार्ग का कार्य ढाई वर्ष पहले आरंभ हुआ था। इस सड़क से 30 हजार लोगों का रोजाना का आवागमन है। सड़क तमकुहीराज से होते हुए कोइंदी, चखनी, गौरी इब्राहिम, पिपरा आगरवा, भूलिया, तरयासुजान, गढ़हिया पाठक, गड़हिया मोहन, सिसवा, खैरटिया, बेदुपार, मठिया श्रीराम होते हुए अहिरौलीदान तक जाती है। हजारों लोग प्रत्येक दिन सीएचसी, थाना, कॉलेज और अन्य विभिन्न कार्यों के लिए सड़क का उपयोग करते हैं। अभी सड़क को बने कुछ दिन ही हुए है कि मठिया, पिपरा अगरवा, भुलिया, खैरटिया के सामने सड़क के बीच में गड्ढा बन गया है। सड़क पर चलने वाले लोगों को गड्ढा बचा कर चलाना पड़ रहा है, जबकि सड़क में बने गड्ढे के कारण दर्जनों बार एक्सीडेंट हो चुका है। गढ़हिया पाठक के प्रधान शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि सड़क पहले सिंगल लेन थी, परंतु लोगों की समस्या को देखते हुए शासन ने सड़क को डबल लेन के लिए धन स्वीकृत कर दिया। सड़क पर पोल शिफ्टिंग, नए पुल का निर्माण, सड़क के किनारे पटरी और पेड़-पौधे लगाने थे, लेकिन जिम्मेदार अभी इन कार्यों में से कोई भी कार्य नहीं कराये हैं। बिजली के खंभे इतने गंभीर स्थिति में हैं कि कई बार जानलेवा दुर्घटना हो चुका है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता राजेश सिंह ने बताया कि सड़क का कार्य पूरा हो चुका है। दो वर्षों तक सड़क डीएलटी पीरियड में है। सड़क में कुछ भी टूटता है तो इसको संबंधित जिम्मेदार से बनवाया जायेगा। ठेकेदार और जेई को मौके पर भेज कर जांच कराकर उसे ठीक कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें