व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चौकी पहुंच शिकायत दर्ज कराई
Kushinagar News - कुशीनगर में समउर बाजार स्थित शराब भट्ठी के पास दुकानदार और जिला पंचायत सदस्य के बीच मारपीट के बाद पुलिस ने चीखना की दुकानों को बंद कर दिया। व्यापार मंडल ने पुलिस चौकी पर आपत्ति दर्ज कराई और पूर्व की...

कुशीनगर। समउर बाजर स्थित शराब भट्ठी के समीप चीखना दुकानदार और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि में हुई मारपीट के बाद एक्शन में आई पुलिस ने सभी चीखना की दुकानों को बंद करने व कुछ दुकानदारों का धारा 290 के तहत चालान करने के विरोध में रविवार को व्यापार मण्डल ने समउर बाजार पुलिस चौकी पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराते हुए पूर्व कि भांति दुकानें चलाने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने सशर्त व्यापारियों को अनुमति दिया। समउर बाजार में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए शनिवार को कार्यवाहक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहनी के नेतृत्व में अभियान चलाकर शराब भट्ठी के आसपास की सभी चीखना की दुकानों को बंद करा दिया।
इसके पूर्व तमाम दुकानदारों का धारा 290 के तहत चालान करने के विरोध में रविवार को व्यापार मण्डल अध्यक्ष समउर बाजार विशुन गुप्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह के नेतृत्व में बाजार के व्यापारियों ने पुलिस चौकी पहुंच कर व्यापारियों का पक्ष रखते हुए कार्रवाई को गलत बताया। व्यापारियों ने पूर्व की भांति दुकान चलाने देने की मांग की। इस पर कार्यवाहक चौकी इंचार्ज ने व्यपारियों कि बात सुनते हुए सशर्त दुकान खोलने की अनुमति दी है। इस संबंध में कार्यवाहक चौकी इंचार्ज समउर महेश मिश्रा ने बताया कि चीखना की दुकानों में बैठा कर शराब पिलाने पर कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट न उत्पन्न हो। इसके लिए सशर्त दुकान खोलने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।