Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरMysterious Death of Musahar Youth in Kushinagar Sparks Protests Over Alleged Microfinance Agent Assault

दरवाजे पर मुसहर का शव रखकर तीन घंटे दिया धरना

कुशीनगर में, मुसहर युवक शैलेश मुसहर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों की पिटाई से उसकी मौत हुई। परिजनों ने एहेतुक सहायता और जमीन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 19 Sep 2024 07:04 AM
share Share

कुशीनगर। संदिग्ध हाल में दरवाजे पर मृत पाए गए मुसहर युवक का शव दरवाजे पर रखकर ग्रामीणों ने गुरुवार को सुबह साढ़े तीन घंटे धरना दिया। उनका आरोप था कि माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के वसूली एजेंटों की पिटाई से उसकी मौत हुई है। ग्रामीण मृतक के परिजनों को एहेतुक सहायता देने की भी मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर व्यास नारायण उमराव और पडरौना कोतवाल के केस दर्ज करने के आश्वासन पर परिजन साढ़े दस बजे शव के दाह संस्कार को तैयार हुए।

पडरौना कोतवाली के जंगल खिरकिया निवासी शैलेश मुसहर 25 की मंगलवार की देर रात दरवाजे पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने पर जांच के लिए बिसरा प्रिजर्ब किया गया। परिजन शाम को शव लेकर घर आए मगर दाह संस्कार नहीं किया। सुबह सात बजे ग्रामीण और भाजपा नेता पप्पू पांडेय मुसहर के यहां पहुंचे और धरना शुरू हो गया।

कुछ देर बाद सूचना मिलते हो कोतवाल आशुतोष सिंह मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों पर मारपीट का आरोप लगाया। यह कहने पर कि तहरीर दीजिए कार्रवाई होगी, परिजनों ने अहेतुक सहायता और भूमि का पट्टा देने आदि की मांगे रखी। कुछ देर बाद एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और छह सूत्रीय मांग प

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें