मुकेश नारायण मिश्र को मोतीचक बीईओ का अतिरिक्त प्रभार
Kushinagar News - कुशीनगर में, बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने बताया कि डीएम महेंद्र कुमार तंवर के आदेश पर तीन बीईओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। विजयपाल नारायण त्रिपाठी को फाजिलनगर बीईओ बनाया गया, मुकेशनारायण...

कुशीनगर। बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने बताया कि डीएम महेंद्र कुमार तंवर के आदेश पर बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन के लिए जिले के तीन बीईओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। बीएसए ने बताया कि कसया बीईओ विजयपाल नारायण त्रिपाठी को कसया से हटा कर फाजिलनगर बीईओ बनाया है। इसके अलावा पडरौना नगर क्षेत्र में तैनात रहे बीईओ मुकेशनारायण मिश्र को पडरौना नगर क्षेत्र के अलावा मोतीचक ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। बीएसए ने बीईओ अशोक कुमार यादव को कसया का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया है। बीएसए ने इन बीईओ को दो दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण करने की सूचना देने का आदेश दिया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।