Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीPolice File Case Against Five in Religious Conversion and Harassment of Student

छात्रा का कराया कलमबंद बयान, आरोपी हिरासत में

मंझनपुर क्षेत्र की एक छात्रा के बैग से धार्मिक ग्रंथ और लिबास मिलने पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है। छात्रा के बयान के आधार पर आगे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 14 Sep 2024 11:10 AM
share Share

मंझनपुर क्षेत्र की छात्रा के स्कूल बैग से धार्मिक ग्रंथ और लिबास बरामद होने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व छेड़खानी की धाराओं में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़ित छात्रा का कलमबंद बयान कराया गया है। छात्रा के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंझनपुर क्षेत्र के एक शिक्षक ने बताया कि उनकी बेटी हाईस्कूल की छात्रा है। शिक्षक का कहना है कि करीब पांच साल से दूसरे वर्ग का पड़ोसी युवक बेटी के पीछे पड़ा था। इस बीच प्रेम जाल में फंसाकर ब्रेन वॉश करते हुए उसने बेटी का धर्म परिवर्तन करा दिया। मंगलवार को आरोपी शिक्षक के घर पहुंचा और बेटी को साथ ले जाने की बात करते हुए हंगामा करने लगा। उसने बेटी के साथ छेड़खानी भी की। उलाहना देने पर उसके सगे और ददेरे भाई, बहन व भाभी ने भी अभद्रता की थी। इसी के बाद परिजनों ने छात्रा का बैग चेक किया तो उसमें वर्ग विशेष का धर्म ग्रंथ और लिबास बरामद हुआ था। मामला सुर्खियों में आने पर पीड़ित पिता की तहरीर पर शुक्रवार की शाम ही सभी पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कोतवाली में महिला दरोगा ने छात्रा का बयान दर्ज किया। शनिवार की सुबह उसे कलमबंद बयान के लिए कोर्ट भेजा गया। हिरासत में लिए गए मुख्य आरोपी इजहार से पूछताछ की जा रही है। उसके सगे और ददेरे भाई, भाभी व बहन की तलाश की जा रही है।

छात्रा का बयान होगा महत्वपूर्ण

कोर्ट में दिया गया छात्रा का कलमबंद बयान सबसे महत्वपूर्ण माना जाएगा। पुलिस बयान के हिराब से ही नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। अभी तो उसके पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। छात्रा ने एफआईआर में लगाए गए आरोपों की तस्दीक कर दी तो आरोपियों की खैर नहीं होगी। पुलिस को तत्काल एक्शन मोड पर आकर शेष चार आरोपियों को गिरफ्तार करना होगा।

मकान में ताला बंद कर आरोपी फरार

मुख्य आरोपी की धरपकड़ के बाद उसके परिवार के आरोपित सदस्यों के साथ अन्य भी मकान में ताला बंद कर फरार हो गए हैं। शनिवार को पुलिस ने घर पर कई बार दबिश दी, लेकिन ताला ही लटकता मिला। पुलिस का कहना है कि पूछताछ सभी से की जाएगी।

प्रकरण गंभीर है। छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा का कलमबंद बयान कराया गया है। बयान के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य आरोपी पुलिस कस्टडी में है। उससे पूछताछ की जा रही है।

बृजेश श्रीवास्तव-एसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें