Overloaded Feeder Cable Breaks in District Headquarters Power Cut Affects 200 Homes धमाके के साथ फुंका बंच केबल, डीएम-एसपी आवास के साथ दो सौ घरों की बत्ती गुल, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsOverloaded Feeder Cable Breaks in District Headquarters Power Cut Affects 200 Homes

धमाके के साथ फुंका बंच केबल, डीएम-एसपी आवास के साथ दो सौ घरों की बत्ती गुल

Kausambi News - गुरुवार शाम को कलक्ट्रेट फीडर के बंच केबल में ओवरलोड के कारण तेज धमाके के साथ टूटकर गिर गया। इससे डीएम और एसपी आवास सहित लगभग दो सौ घरों की बिजली गुल हो गई। जलते केबल के गिरने से एक कार बच गई, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 16 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
धमाके के साथ फुंका बंच केबल, डीएम-एसपी आवास के साथ दो सौ घरों की बत्ती गुल

जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट फीडर के बंच केबल में गुरुवार शाम ओवरलोड के कारण तेज धमाके के साथ टूटकर नीचे गिर गया। इससे डीएम और एसपी आवास के अलावा लगभग दो सौ घरों की बिजली गुल हो गई। गनीमत थी कि जलता हुआ केबल टूटने के बाद नीचे खड़ी पीएनबी शाखा के मैनेजर की कार के बगल में गिरा। इससे वह बच गई। इस दौरान आसपास के लोग एकबारगी परेशान हो गए थे। उमस और अंधेरे से लोग बेचैन हो उठे। पॉश इलाके का फीडर होने के नाते बिजली कर्मी मरम्मत कार्य में जोरशोर से जुट गए लेकिन रात दस बजे तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी।

इससे तमाम लोग घरों के बाहर बैठकर बिजली का इंतजार करते रहे। मंझनपुर में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने शाम छह बजे के लगभग कलक्ट्रेट फीडर के पोल से जुड़ा बंच केबल धू-धूकर जलने लगा। यह देखकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद केबल में तेज धमाका और वह टूटकर नीचे गिर गया। विद्युत पोल के नीचे पीएनबी शाखा के मैनेजर की कार खड़ी थी। गनीमत थी कि केबल कार के ऊपर नहीं गिरा। अगर कार पर गिरता तो बड़ा नुकसान तय था। डीएम-एसपी के आवास सहित मोहल्ले के लगभग दो सौ घरों आपूर्ति ठप हो गई। अंघेरे में गर्मी और उमस से बेहाल लोग घरों के बाहर बैठकर बिजली आने का इंतजार करते रहे। बिजली कर्मी युद्धस्तर पर मरम्मत में जुटे रहे लेकिन रात दस बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं कर पाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।