Indian Farmers Union Raises Issues Demand Repairs for Roads and Healthcare Facilities यूनानी अस्पताल जर्जर, दुरुस्त कराने की मांग , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsIndian Farmers Union Raises Issues Demand Repairs for Roads and Healthcare Facilities

यूनानी अस्पताल जर्जर, दुरुस्त कराने की मांग

Kausambi News - भारतीय किसान यूनियन ने चंदू तिवारी की अध्यक्षता में बैठक की और एसडीएम को स्वास्थ्य, सड़क और चकबंदी की समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चायल सीएचसी जाने वाली सड़क और जर्जर यूनानी चिकित्सालय भवन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 13 May 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
यूनानी अस्पताल जर्जर, दुरुस्त कराने की मांग

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला अध्यक्ष चंदू तिवारी की अध्यक्षता में तहसील परिसर में बैठक की। इसके बाद स्वास्थ्य, सड़क और चकबंदी की समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भाकियू कार्यकर्ताओं ने मांग की कि चायल सीएचसी को जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। इलाज के लिए आने-जाने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क को अविलंब ठीक कराने की मांग की। वहीं, कस्बा स्थित यूनानी चिकित्सालय का भवन जर्जर हो चुका है। बारिश में खपरैल के भवन से पानी टपकने से दवाएं खराब हो जाती हैं। मखऊपुर गांव चकबंदी प्रक्रिया में है।

किसानों के चक की पैमाइश और चकरोड निकालने में विभाग के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। इससे किसानों को परेशानी हो रही है। एसडीएम आकाश सिंह ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान मो. शाहिद, आशीष शुक्ला, विंदेश्वरी प्रसाद, विकास कुमार, प्रमोद कुमार, सोमदत्त मिश्रा और सत्यदेव मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।