कर्नल सोफिया पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन
Kausambi News - जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सेना...
जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम मधुसूदन हुल्गी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी मंत्री विजय शाह से इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा कि उनकी पार्टी भारतीय सेना और उसके अधिकारियों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नल सोफिया पर भाजपा के मंत्री विजय शाह द्वारा की गई टिप्पणी निंदनीय है। प्रभारी राजेश साहनी ने कहा कि यदि भाजपा मंत्री विजय शाह का इस्तीफा नहीं लेती है तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध करेगी।
जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्र 'पप्पू' ने कहा कि भाजपा के मंत्री सेना के शौर्य और बलिदान को भी राजनीति का माध्यम बना रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने एसपी राजेश कुमार से मुलाकात कर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिव मोहन उर्फ रिंकू मौर्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि उन्होंने मंझनपुर चौराहे पर लगाए एक पोस्टर में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक चित्र और टिप्पणी प्रकाशित करवाई। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नेता राजेंद्र त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह पटेल, मोहम्मद अकरम, राज नारायण पासी, जिला महासचिव कुलदीप शुक्ल, दीपक पांडेय, शशि प्रताप त्रिपाठी, राम सूरत रैदास, कौशलेश द्विवेदी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी, सोशल मीडिया प्रदेश सचिव शाहरुख, सोशल मीडिया जिला प्रभारी सचिन पांडेय, चरवा नगर पंचायत अध्यक्ष निक्की पांडेय, जिला सचिव श्याम सिंह भदौरिया, अशोक दुबे, मंझनपुर ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद मुस्लिम, लाल चंद्र हेला, नैयर रिजवी, हसन, शकील अब्बास, बालेंद्र यादव, बरसाती लाल पंडा, बृजलाल, आबिद बेगम, रेखा देवी, मोहम्मद नमन, मोहम्मद आदिल, इकराम हुसैन, सिकंदर सिंह, अकबर, राज, सलोनी, वकार, जमशेद, मोहम्मद असर, अनिल कुमार, छोटे लाल, आलोक त्रिपाठी, भागीरथी सिंह, शिव भूषण, अनिल सेन, हेमन्त रावत, मोहम्मद आदिल, इकराम हुसैन, असद, जमशेद, मन्नू भाई समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।