Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बी114 Schools Issued Notices for U-DISE Data Non-Compliance in Manjhanpur

यू-डायस पोर्टल में डाटा फीड न करने पर 114 स्कूलों को नोटिस

बीआरसी मंझनपुर में बीईओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने 114 स्कूलों को यू-डायस पोर्टल में डाटा फीड न करने पर नोटिस जारी किया। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य पूरा न करने पर संबंधित स्कूलों के जिम्मेदारों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 19 Sep 2024 02:01 PM
share Share

बीआरसी मंझनपुर में बीईओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने मान्यता प्राप्त विद्यालय सहित कई विद्यालयों को यू-डायस पोर्टल में डाटा फीड न करने पर 114 स्कूलों के जिम्मेदारों को नोटिस जारी किया है। हिदायत दिया है कि काम पूरा नहीं करते पर सम्बंधित विद्यालयों के जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी देते हुए बीईओ ने बताया कि मान्यता प्राप्त विद्यालय राम निरंजन प्राथमिक विद्यालय शुक्लन का पूरा के प्रबंधक और प्रधानाध्यापक को सत्र 2023-24 हेतु यू-डायस पोर्टल में टीचर प्रोफाइल, स्कूल प्रोफाइल और स्टूडेंट प्रोफाइल में कोई कार्य न करने हेतु अंतिम नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद भी फीडिंग न करने पर मान्यता समाप्त करने की चेतावनी दी गई है। इसके अतिरिक्त अन्य कई परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों को यू-डायस पोर्टल में कई प्रोफाइल पूर्ण न होने पर नोटिस जारी किया गया है। उन्होने बताया कि बीआरसी अन्तर्गत 16 मान्यता प्राप्त विद्यालयों व 24 बेसिक स्कूलों ने शिक्षक प्रोफाइल तो 74 विद्यालयों ने स्कूल प्रोफाइल पूर्ण नहीं किया। चेतावनी दिया है कि जो लोग कार्य समय से नही पूर्ण करेंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें