Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरTragic Rainfall Collapse Two Young Men Die in Kanpur Homes

बारिश के दौरान ढ़ही कच्चे मकानों की दीवारें, दो की मौत

कानपुर देहात के अंतापुर और भुपतियापुर गांवों में मंगलवार रात बारिश के दौरान दो कच्चे मकानों की दीवारें ढहने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 18 Sep 2024 04:39 PM
share Share

कानपुर देहात/डेरापुर। सिकंदरा तहसील क्षेत्र के अंतापुर व डेरापुर तहसील क्षेत्र के भुपतियापुर गांवों में मंगलवार रात में बारिश के दौरान दो कच्चे मकानों की दीवारें ढ़हने से दो युवकों की मलबे में दबने से मौत हो गई। इससे दोनों जगह कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जनपद में मंगलवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला पूरी रात जारी रहा। तेज बारिश के चलते अंतापुर गांव के कमलेश के कच्चा मकान की दीवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे तेज धमाके के साथ ढह गई। इससे वहां खड़े उनके सत्ताइस साल के पुत्र संदीप सिंह उर्फ दीपक मलबे में दब गए। परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने आनन-फानन में मलबा हटाकर उनको बाहर निकाला। इस बीच उनकी मौत हो गई। बेटे की मौत से उसकी मां निर्मला बदहवास हो गई। जबकि भाई राम वीर व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर एसडीएम सिकंदरा एसएन शुक्ला व डेरापुर थाने के एसआई र्ध्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तथा छानबीन की। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। इसी तरह भुपतियापुर गांव में मंगलवार रात में बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार गिरने से अट्ठाइस वर्षीय योगेंद्र कुमार मलबे में दब गया। धमाके की आवाज सुनकर परिजन व मोहल्ले के लोग वहां पहुंचे तथा मलबा हटाकर उसको बाहर निकाला। इस बीच योगेंद्र की मौत हो चुकी थी। इससे वहां कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी साधाना बदहवास हो गई। जबकि मां लज्जावती व बच्चों पीयूष व प्रिया तथा भाइयों पवन व राजू का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे की जानकारी पर डेरापुर एसडीएम भूमिका यादव, नायब तहसीलदार अनिरुद्ध कुमार व एसआई केशव देव मौके पर पहुंचे तथा प्राथमिक छानबीन के बद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें