इमरान का शव पहुंचा तो बिलख पड़ा परिवार
Kanpur News - राजपुर,संवाददाता।राजपुर कस्बे के कन्हैया नगर में मंगलवार रात दीवार तोड़ते समय जर्जर दीवार गिरने से मलबे में दबकर हुई इमरान की मौत के बाद बुधवार को पोस्

राजपुर। राजपुर कस्बे के कन्हैया नगर में मंगलवार रात दीवार तोड़ते समय जर्जर दीवार गिरने से मलबे में दबकर हुई इमरान की मौत के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजन बिलख पड़े। कन्हैया नगर निवासी19 साल का इमरान खां मजदूरी करता था। मंगलवार रात करीब 9 बजे वह पडोस में रहने वाले अमीर इदरीशी के निर्माणाधीन मकान की दीवाल तोड रहा था। अचानक दीवाल गिरने से मलबे में दबकर इमरान बुरी तरह घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय इमरान ने दम तोड़ दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो चीत्कार मच गया। पडोसियो ने बताया कि इमरान के पिता की करीब 16 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। इमरान 6 बहिनों में इकलौता भाई था। वहीं एक साल पहले ही उसका निकाह हुआ था। वह मजदूरी कर परिवार का खर्च उठाता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।