Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरStray Cattle Create Havoc in Musanagar Road Safety at Risk

अन्ना मवेशियों की चहल-कदमी से मुसाफिर परेशान

मूसानगर में गोशालाओं के बावजूद बड़ी संख्या में अन्ना मवेशी सड़कों पर विचरण कर रहे हैं। राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कई हादसे भी हो चुके हैं। मवेशियों की बढ़ती संख्या से किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 19 Sep 2024 04:41 PM
share Share

मूसानगर। गांवों से लेकर नगरीय निकायों में गोशालाओं का संचालन किए जाने के बाद भी बड़ी संख्या में मवेशी खुले आसमान के नीचे विचरण कर रहे है। नगर पंचायत के मुग़ल रोड पर अन्ना मवेशियों के झुंड से राहगीर परेशान है। देर रात अन्ना मवेशियों के झुंड बीच सड़क पर आशियाना बनाकर बैठ जाते है। अन्ना मवेशिी किसानों की फसलों में नुकसान के अब मुसाफिरों के लिए भी हादसे का सबब बन रहे है। अन्ना मवेशियों के झुंड भूख से पार पाने को दिन में खेतों की ओर कूच कर जाते है। शाम ढले ही मवेशियों के झुंड सड़कों पर डेरा जमा लेते है। कस्बे के हलिया मोड़,नगीना मोड़,बिबियापुर मोड़,जरसेन,अकबराबाद चौराहा के आस-पास अन्ना मवेशियों का जमावड़ा लगा हर दिन लगा रहता है। मवेशियों की बढ़ती संख्या से किसानों के साथ राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ता है। बारिश के बाद कच्ची जमीन गीली होने के चलते सैकड़ों की संख्या मंे मवेशी अब सड़क पर ही डेरा डाले हैं। गलियों से लेकर मुख्य मार्गों पर मवेशियों के रहने से रात के वक्त हादसे हो रहे हैं। अब तक हादसों मंे कई मवेशियों की जान जा चुकी है। इसके बाद भी अन्ना पशु संरक्षण की योजना धरातल पर उतरती नहीं दिखाई दे रही है। बारिश से गोशालायें अव्यवस्थित देख अब गोशालाओं की जिम्मेदारी उठाये लोग गोवंश रखने को तैयार नहीं है। उनके हाथ खड़े करने से अफसर भी पीछे हट रहे हैं। सभी मौसम से कुछ राहत मिलने के बाद ही गोवंश संरक्षण की बात कह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें