Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur University Awards BC Medal to Manvinder Kaur Bhatia after Objection

दीक्षांतः बीसीए में पीएसआईटी की मनविंदर को मिलेगा कुलाधिपति कांस्य पदक

- सीएसजेएमयू का दीक्षांत 28 सितंबर को - विवि प्रशासन ने जारी की अंतिम पदक

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 17 Sep 2024 04:12 PM
share Share

कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के 39वें दीक्षांत में बीसीए वर्ग में कुलाधिपति कांस्य पदक अब पीएसआईटी कॉलेज ऑफ हॉयर एजुकेशन की छात्रा मनविंदर कौर भाटिया को दिया जाएगा। मनविंदर को 91.03 फीसदी अंक मिले हैं। इससे पहले विवि प्रशासन पदक सूची जारी की थी। जिसमें, इस पदक के लिए विवि के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की छात्रा रितिका यादव का नाम आया था। लेकिन, रितिका यादव को 90.53 फीसदी अंक मिले थे। मनविंदर कौर ने इस पर आपत्ति जताई, तब विवि प्रशासन ने मंगलवार को जारी अंतिम पदक सूची में बदलाव करते हुए मनविंदर का नाम जोड़ दिया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि दीक्षांत में शामिल होने के लिए मेधावी विवि की वेबसाइट पर अपना नाम 25 सितंबर तक पंजीकृत कर दें। विवि में 28 सितंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। डीजी कॉलेज के संगीत विभाग की एमए की छात्रा रितिका अवस्थी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, दो कुलाधिपति रजत पदक, कुलाधिपति कांस्य पदक, कुलपति स्वर्ण पदक समेत छह और कुलाधिपति कांस्य पदक समेत छह पदक दिए जाएंगे। वहीं, अंतिम सूची में एलएलबी और बीए-एलएलबी के पदक प्राप्तकर्ताओं के नाम को भी जोड़ दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें