Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Police Uncovers New Suspects in Kalindi Express Bombing Plot

कालिंदी एक्सप्रेस हादसा::पुलिस ने पांच और संदिग्धों को उठाया, पूछताछ जारी

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश में पुलिस ने पुराने संदिग्धों को छोड़कर पांच नए संदिग्धों को उठाया है। ये सभी शिवराजपुर और मुंडेरी गांव के निवासी हैं। घटना के दिन इनकी लोकेशन घटनास्थल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 19 Sep 2024 08:20 PM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश में पुलिस ने पुराने सभी संदिग्धों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़कर पांच नए संदिग्धों को उठाया है। यह सभी शिवराजपुर और मुंडेरी गांव के रहने वाले हैं। घटना वाले दिन इन सभी की लोकेशन घटनास्थल से दो किलोमीटर के दायरे में मिली। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और दावा किया गया है कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। बीती 8 सितम्बर की रात को शिवराजपुर के नेवादा टोल प्लाजा के पास से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश रची गई थी। पुलिस ने 11 दिन से खुलासे के लिए प्रयास कर रही है। 7 टीमें अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। मगर हाथ कुछ नहीं लग सका है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक जितने संदिग्ध बैठाए गए सबको छोड़ दिया गया है। पांच और नए संदिग्धों को उठाया गया है।

फंडिंग करने वाले का क्रिमिनल रिकार्ड नहीं

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में एक बिन्दु को और शामिल किया गया है। इसमें माना जा रहा है कि जिसने घटना को अंजाम दिया उसे फंड किसी ऐसे व्यक्ति ने किया है जिसका कोई अपराधिक इतिहास नहीं है। पुलिस के रडार पर अब वह लोग है जिन्होने पैसों के बलबूते अपराधिक घटना कराई हो जिसमें उनके नाम की चर्चा तो हुई हो मगर लिखापढ़ी में नाम दर्ज न हुआ हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें