Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur District Announces Support Price for Maize Jowar and Bajra Purchase Centers Established

एक अक्टूबर से होगी मक्का ज्वार बाजरा की खरीद

कानपुर देहात में एक अक्टूबर से मूल्य समर्थन योजना के तहत मक्का, ज्वार और बाजरा की खरीद की जाएगी। डीएम ने 13 ज्वार और बाजरे के लिए तथा 7 मक्का के लिए क्रय केंद्रों को मंजूरी दी है। किसानों को उचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 19 Sep 2024 04:46 PM
share Share

कानपुर देहात। जिले में एक अक्टूबर से मूल्य समर्थन योजना के तहत मक्का, ज्वार बाजरा की खरीद की जाएगी। डीएम ने ज्वार व बाजरे की खरीद के लिए 13 तथा मक्का खरीद के लिए सात क्रय केंद्रों को मंजूरी प्रदान की है। इसके साथ ही इन केंद्रांें पर सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही मोटा आनाज बेंचने वाले किसानों के ऑन लइन पंजीकरण कराने की कवायद तेज हो गई है। शासन ने धान के साथ मोटे आनाजों का किसानों को बाजिब मूल्य दिलाने के लिए धान के साथ ही मक्का, ज्वार व बाजारा की खरीद करने की जिम्मेदारी खाद्य विभाग को सौंपी है। शासन ने मक्का का समर्थन मूल्य गत वर्ष के 2090 रुपये से बढ़ाकर इस साल 2225 रुपये प्रति कुंतल किया है। जबकि गत वर्ष बाजरे के समर्थन मूल्य 2500 रुपये में बढ़ोत्तरी करते हुए इस साल 2625 रुपये प्रति कुंतल किया गया है। जबकि हाईब्रिड ज्वार का समर्थन मूल्य 3180 रुपये से बढ़ाकर 3371 रुपये प्रति कुंतल व सफेद ज्वार (जुंडी) का समर्थन मूल्य 3225 रुपये से बढ़ाकर 3421 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया है। शासन से एक अक्टूबर से मक्का, बाजारा व ज्वार की खरीद का निर्देश मिलने के बाद जिले में इसकी तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में डीएम आलोक सिंह ने मक्का खरीद के लिए मंडी समिति पुखरायां, झींझक व रूरा के अलावा उप मंडी स्थल अकबरपुर, रसूलाबाद, राजपुर व संदलपुर की गोदाम मेें क्रय केंद्रों को मंजूरी प्रदान की है। जबकि ज्वार व बाजरे की खरीद के लिए मंडी समिति रूरा व पुखरायां के अलावा मैथा में दो- दो तथा मंडी झींझक व उपमंडी स्थल अकबरपुर के अलावा रनियां, रसूलाबाद ,राजपुर, फत्तेपुर डेरापुर, जैतापुर संदलपुर में खा़द्य विभाग की गोदाम में एक- एक क्रय केंद्र बनाने को मंजूरी दी गई है। डिप्टी आरएमओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मक्का खरीद के लिए 7 व ज्वार बाजारा की खरीद क लिए 13 क्रय केंद्रों का डीएम ने अनुमोदन किया है। एक अक्टूबर से खरीद शुरू करने के लिए सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने तथा किसानों से संपर्क कर उनका ऑन लाइन पंजीकरण कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें