Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Dehat Toll Plaza Worker Dies After Being Hit by Wrong-Way Roadways Bus

रोडवेज बस की चपेट में आए टोल कर्मी की मौत

कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा पर उल्टी दिशा से आई रोडवेज बस की चपेट में आने से एक कर्मी की मौत हो गई। उपचार के दौरान हैलट अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 29 Aug 2024 04:03 PM
share Share

कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा पर उल्टी दिशा से आई रोडवेज बस की चपेट में आने से बारा टोल का कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान हैलट अस्पताल कानपुर में मौत हो गई। इससे उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर चालक की तलाश व छानबीन शुरू की है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सहबाजपुर नरिहा का रहने वाला पैंतीस साल का कमल बारा टोल प्लाजा में काम करता था। गुरुवार को नबीपुर से उल्टी दिशा में आई झांसी डिपो की बस को चालक ने तेजी से निकलाने का प्रयास किया, इससे टोल गेट पर खड़ा कमल बस की चपेट में आकर 20 मीटर तक घिसटता चला गया। दुर्घटना के बाद बस को छोड़कर चालक वहां से फरार हो गया। वहां मौजूद अन्य टोल कर्मी पुलिस को सूचना देने के बाद घायल कमल को जिला अस्पताल लाए। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति की मौत से उसकी पत्नी बीना बदहवास हो गई। जबकि पुत्र कृष्णा व पुत्रियों तान्या व मान्या का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। टोल के डीजीएम मनोज शर्मा ने पुलिस को हैलट अस्पताल में घायल कमल की मौत की सूचना दी। अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का कानपुर नगर में पोस्टमार्टम होगा। बस के यात्रियों को दूसरी गाड़ी से रवाना करा दिया गया है। फरार चालक की तलाश हो रही है। तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें