Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरIndia vs Bangladesh Kanpur Prepares for Second Test Match with Extensive Hotel Bookings

24 सितंबर को कानपुर पहुंचेगी भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम

भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी 24 सितंबर को कानपुर पहुंचेंगे। वे 27 सितंबर से एक अक्तूबर के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे। बीसीसीआई ने तीन प्रतिष्ठित होटलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 27 Aug 2024 08:50 PM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत समेत भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी 24 सितंबर को कानपुर पहुंचेंगे। 23 सितंबर को पहला टेस्ट मैच समाप्त कर सभी खिलाड़ी सीधे कानपुर आएंगे। वे 27 सितंबर से एक अक्तूबर के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे। इसके लिए बीसीसीआई ने कानपुर के तीन प्रतिष्ठित होटल में 200 से अधिक कमरे बुक कराए हैं।

भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। ग्रीनपार्क स्टेडियम में जहां मरम्मत का काम चल रहा है और दर्शक क्षमता बढ़ाने का प्रयास हो रहा है। भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के लिए होटल लैंडमार्क में कमरे बुक किए गए हैं। वहीं, प्रोडक्शन क्रू के लिए होटल लिटिल शेफ और होटल प्रिस्टीन में कमरे बुक किए गए हैं। लैंडमार्क होटल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई की ओर से 125 कमरों की मांग की थी। हालांकि 90 कमरे बुक किए गए हैं। बीसीसीआई के अधिकारियों ने यूपीसीए के अधिकारियों के साथ होटलों का जायजा भी लिया।

वर्जन::

बीसीसीआई की ओर से शहर के तीन प्रतिष्ठित होटल में भारत और बांग्लादेश टीम के साथ प्रोडक्शन क्रू के रुकने का इंतजाम किया गया है। टीम के सभी खिलाड़ी 24 सितंबर को कानपुर आ जाएंगे। वे 27 सितंबर से एक अक्तूबर के बीच मैच खेलने के बाद दो अक्तूबर को कानपुर से रवाना होंगे। खिलाड़ी होटल लैंडमार्क में और प्रोडक्शन क्रू होटल लिटिल शेफ व प्रिस्टीन में रुकेंगे। - अंकित चटर्जी, सीईओ, यूपीसीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें