Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरGanesh Chaturthi Festival Celebrating Lord Ganesha s Blessings from September 6-17

श्री गणेश चतुर्थी - कल सुबह 10:51 से दोपहर 01: 21 तक करें गणेश जी की स्थापना

कानपुर। भगवान गणेश का 10 दिवसीय उत्सव भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से शुरू होगा। मूर्ति स्थापना 7 सितंबर को की जाएगी। इस बार विशेष संयोग बन रहा है, जिससे पूजा का महत्व और बढ़ गया है। उत्सव 17 सितंबर को अनंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 5 Sep 2024 05:22 PM
share Share

कानपुर। बुद्धि, शुभता व सिद्धि के दाता भगवान गणेश का 10 दिवसीय उत्सव का आरंभ भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी शनिवार से होगा। भगवान गणपति की उपासना से हर काम सिद्ध होते हैं और ऐश्वर्य की प्राप्ति, जीवन के विघ्न बाधा को दूर कर मनोकामना पूर्ण होती है। ज्योतिषाचार्य पं.मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 06 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 02 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 07 सितंबर को संध्याकाल 05 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि अनुसार, 07 सितंबर को गणेश चतुर्थी व्रत रखा जाएगा व मूर्ति स्थापना की जाएगी। 07 सितंबर को सुबह 10:51 मिनट से दोपहर 1:21 मिनट तक गणपति बप्पा की स्थापना कर सकते हैं। यह अवधि कुल 2:30 मिनट की है। श्री गणेश चतुर्थी पर विशेष संयोग बन रहा है। चित्रा और स्वाति नक्षत्र के युग्म संयोग और ब्रह्म योग में पूजन आरंभ होगा और भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी यानी अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर को शतभिषा नक्षत्र में संपन्न होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें