Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरFraud Alert Kanpur Woman Duped of Jewelry and 1 3 Lakhs via Social Media Friendship

दोस्ती कर जेवर और 1.30 लाख रुपये ठगे

कानपुर की ममता शुक्ला से एक शातिर ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर जालसाजी की। आरोपी ने व्यापार के नाम पर ममता से जेवर और 1.30 लाख रुपये उधार लिए और फिर संपर्क तोड़ लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 16 Sep 2024 05:49 PM
share Share

कानपुर। हनुमंत विहार क्षेत्र के खाड़ेपुर निवासी ममता शुक्ला से शातिर ने सोशल मीडिया से दोस्ती कर ली। बातों में उलझा कर व्यापार करने के लिए जेवर और 1.30 लाख रुपये उधार ले लिए। फिर संपर्क तोड़ दिया। ममता के मुताबिक दिसंबर 2022 में रंजीतपुर पोस्ट भाऊपुर निवासी योगेन्द्र मिश्रा से उनकी सोशल मीडिया से दोस्ती हुई थी। इसके बाद आरोपी उनके घर आने जाने लगा और कुछ समय बाद दोस्ती का हवाला देकर व्यापार करने के लिए जेवर और 1.30 लाख रुपये उधार ले लिए। हनुमंत विहार थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें