Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरDelay in Kanpur s Burn Ward Construction Urgent Funds Needed

निर्माण एजेंसी ने मांगे और 29 लाख, डीएम से मिले प्राचार्य

कानपुर के हैलट में पांच साल से अधूरे बर्न वार्ड के निर्माण में देरी हो रही है। निर्माण एजेंसी ने 29 लाख रुपये और मांगे हैं। प्राचार्य ने डीएम से मुलाकात की, जिन्होंने सभी बाधाओं को दूर करने का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 17 Sep 2024 09:00 PM
share Share

कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हैलट में पांच साल से अधूरे पड़े बर्न वार्ड के तैयार होने का इंतजार खत्म् होता नहीं दिख रहा है। वार्ड के निर्माण का जिम्मा संभालने वाले उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम ने ट्रांसफॉर्मर, बिजली, ऑक्सीजन समेत कई जरूरी कार्यों के लिए 29 लाख रुपये और मांगे हैं। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्माण एजेंसी ने एस्टीमेट बनाकर दिया है।

बर्न वार्ड के निर्माण में देरी पर प्राचार्य डॉ. संजय काला ने डीएम राकेश कुमार सिंह से मुलाकात की। निर्माण एजेंसी की लापरवाही की बिंदुवार जानकारी दी। डीएम ने एजेंसी की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बर्न वार्ड का निर्माण शहर ही नहीं बल्कि 18 जिलों के मरीजों के लिए बेहद जरूरी है। डीएम ने इसके निर्माण में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया जाएगा। डीएम ने प्राचार्य को आश्वासन दिया कि राशि की कमी के चलते जिन कार्यों में बाधा पहुंच रही है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। प्रशासन बर्न वार्ड को बनवाने में आर्थिक मदद करेगा। 2019 में बर्न वार्ड का निर्माण चार करोड़ 31 लाख की लागत से शुरू हुआ था। चार किस्तों में सरकार ने बजट राशि दी, लेकिन निर्माण निगम अबतक इसको पूरा नहीं कर सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें