Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरCyber Fraud Hits Kanpur Victims Lose Millions Without OTP or Card Info

न ओटीपी मांगा न कार्ड की दी जानकारी निकल गए बारह लाख

कानपुर में साइबर फ्रॉड की दो घटनाएं हुईं, जहां पीड़ितों ने कोई ओटीपी या कार्ड जानकारी नहीं दी। फिर भी, ठगों ने उनके खातों से लाखों रुपए चुरा लिए। अखिलेश कुमार ने यूपीआई से रजिस्ट्रेशन फीस भरी, जबकि ओम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 19 Sep 2024 08:24 PM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में साइबर फ्रॉड की दो ऐसी घटनाएं हुई जिसमें पीड़ितों का दावा है कि उसने कोई ओटीपी नम्बर नहीं बताया और न ही कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी उपलब्ध कराई। फिर भी उनके खातों से साइबर ठगों ने लाखों रुपए पार कर दिए। दोनों पीड़ितों ने साइबर थाना में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी है। केस 1

यूपीआई से रजिस्ट्रेशन फीस भरी

तटीया भगवंत श्याम नगर निवासी अखिलेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया श्याम नगर में बचत खाता है। अखिलेश कुमार के मुताबिक उन्हें अपने बच्चे को एसजीपीजीआई में दिखाना था। जिसके लिए उन्होंने इंटरनेट से नम्बर निकाला और 21 अगस्त 2024 को उसपर फोन किया। जिसमें उनसे जल्द रजिस्ट्रेशन हो जाने की बात बताई गई। फिर एक दूसरे नम्बर से उनके पास फोन पहुंचा और बच्चे की डीटेल्स मांगी। अखिलेश कुमार के मुताबिक उन्होंने यूपीआई से रजिस्ट्रेशन फीस भर दी। 24 से 28 अगस्त के बीच उनके यूपीआई के जरिए खाते से 5 लाख रुपए निकल गए। उनके मुताबिक खाते से जो रुपए निकले उसका कोई मैसेज बैंक के जरिए उनके मोबाइल फोन पर नहीं भेजा गया। जब वह 29 अगस्त को पासबुक अपडेट कराने पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई।

केस 2

प्रीमियम की रसीद के लिए किया फोन हो गई ठगी

डी ब्लॉक किदवई नगर निवासी ओम प्रकाश पाण्डेय द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक में उनके खाते हैं। 18 जुलाई 2024 को उन्होंने एक इंश्योरेंस कम्पनी में उनके द्वारा जमा की गई प्रीमियम की रसीद के लिए फोन किया। फोन उठाने वाले ने अपना नाम सुनील शर्मा बताया और कहा कि जब दो और भुगतान हो जाएंगे तब रसीद उपलब्ध करा दी जाएगी। ओम प्रकाश के मुताबिक उन्होंने अपने फोन के वॉलेट से प्रीमियम की रकम भरने के लिए खोला। साइबर ठगों ने उनका एकाउंट हैक कर लिया। उनके एसबीआई और आईसीआईसीआई के तीन खातों से सात लाख सात हजार रुपए पार कर दिए गए। ओम प्रकाश ने साइबर हेल्पलाइन नम्बर पर फोन किया तो जिस खाते में रकम गई थी उसमें ढाई लाख रुपए फ्रीज करा दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें