Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरBangladesh vs India Test Match Jeff Crow to Officiate as Referee at Green Park Stadium

इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबरो और दक्षिण अफ्रीका के होल्डस्टॉक करेंगे अंपायरिंग

कानपुर में 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज जेफ क्रो रेफरी की भूमिका निभाएंगे। यह दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला है, जिसमें रिचर्ड केटलबरो और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 18 Sep 2024 08:49 PM
share Share

कानपुर। प्रमुख संवाददाता ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से शुरू हो रहे भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच में रेफरी की भूमिका न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज जेफ क्रो निभाएंगे।

दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है। जिसमें आईसीसी की ओर से मैच ऑफिशियल की पूरी सूची जारी कर दी गई। मैच में अंपायर के रूप में इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबरो और दक्षिण अफ्रीका के एड्रियन होल्डस्टॉक निभाएंगे। टीवी अंपायर के रूप में आस्ट्रेलिया के रोड टकर पांचों दिन मैच की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। मैच में फोर्थ अंपायर की भूमिका में भारत के वीरेंद्र शर्मा मौजूद रहेंगे।

अंपायर से पहले खेल में रहा है दबदबा

मैच रेफरी बने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेफ क्रो ने 39 टेस्ट और 75 वनडे मैच खेले हैं। क्रिकेट में क्रो ब्रदर्स के नाम से विख्यात जेफ और मार्टिन का दबदबा रहा है। खेल से सन्यास लेने के बाद अभी तक जेफ क्रो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 121 टेस्ट, 329 वनडे और 186 टी-20 मैच में मैच-रेफरी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वहीं, इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबरो आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक हैं। वे अभी तक 118 टेस्ट, 164 वनडे और 59 टी-20 मैच में अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं। इसमें 85 टेस्ट, 107 वनडे और 40 टी-20 मैच में मैदानी अंपायर तथा शेष में टीवी अंपायर की भूमिका निभाई है।

इसी तरह, दक्षिण अफ्रीका के एड्रियन होल्डस्टॉक ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 19 टेस्ट, 83 वनडे और 81 टी-20 मैच में अंपायरिंग की है। आस्ट्रेलिया के रोड टकर 125 टेस्ट, 169 वनडे और 84 टी-20 मैच में अंपायरिंग की भूमिका निभा चुके हैं। टकर ने 88 टेस्ट, 102 वनडे और 84 टी-20 मैच में फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई है। भारत के वीरेंद्र शर्मा फोर्थ अंपायर के रूप में ग्रीनपार्क में मौजूद रहेंगे। वे मूलतः हमीरपुर के रहने वाले हैं। वीरेंद्र ने 50 फर्स्ट क्लास मैच हिमाचल प्रदेश से खेले हैं। अंपायरिंग में उन्होंने आईसीसी के 6 टेस्ट, 10 वनडे और 21 टी-20 मैच में भूमिका निभाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें