Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजWild Animal Attacks Confirmed in Vishungarh Two Livestock Dead

अधिकारियों ने माना सियार के हमले से घायल हुए मवेशी

विशुनगढ़ क्षेत्र में सियार के हमले की पुष्टि हुई है, जिसमें दो मवेशियों की मौत हो चुकी है और एक गंभीर रूप से घायल है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधान किया है और गश्त कर रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 19 Sep 2024 05:50 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ क्षेत्र में सियार होने की वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पुष्टि की गई। इसके साथ ही अधिकारियों ने क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क करते हुए उनसे सावधानी बरतने की बात कही। साथ ही वन विभाग की टीम द्वारा उसकी तलाश में गश्त भी की जा रही है। मालूम हो कि विशुनगढ़ क्षेत्र में रात के अंधेरे में सियार के हमले से अब तक दो मवेशियों की मौत हो चुकी है, जबकि एक गौवंश गंभीर रूप से घायल हो चुका है। किसी जंगली जानवर के हमलों से आशंकित विशुनगढ़ क्षेत्र के लोग पूरी तरह भयभीत हैं। इस मामले में प्रभागीय वनाधिकारी डॉ.हेमंत कुमार सेठ ने बताया कि विशुनगढ़ में जंगली जानवर द्वारा बकरियों पर हमले की घटना प्रकाश में आई थी। इसको लेकर छिबरामऊ रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी को सतर्क कर दिया गया था। साथ ही लगातार गश्त और जांच के निर्देश दिए गए थे। क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा जो रिपोर्ट दी गई है। उसमें उक्त घटनाएं सियार के हमले से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी की टीम घटना स्थलों पर लगातार गश्त और जांच कर रही है। इसके अलावा वन्य जीवों से बचाव संबंधी जानकारी भी ग्रामीणों को दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें