सड़क निर्माण में धांधली के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
Kannauj News - तालग्राम क्षेत्र के गांव रोहली के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में धांधली को लेकर ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने घटिया सामग्री का उपयोग किया है, जिससे सड़क बनते ही...

तालग्राम, संवाददाता। विकास खंड तालग्राम क्षेत्र के गांव रोहली के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में धांधली को लेकर ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि अगर सड़क निर्माण की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे ब्लॉक परिसर में बेमियादी धरना शुरू करेंगे। सोमवार को रोहली गांव के ग्रामीणों नर निर्माणाधीन डामर सड़क जगह-जगह से उखड़ता देखा तो भड़क गए। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों को आरोप है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार ने जमकर खेल किया है। मानक से कम और घटिया निर्माण सामग्री लगाई है। इसी का नतीजा है कि सड़क बनते ही उखड़ने लगी है। ग्रामीण सनी, शिवम्, रोहित, शक्ति सिंह, प्रदीप, पूर्व प्रधान सत्माराम, रनवीर, वर्तमान प्रधान मनमोहन सिंह यादव, सनोज सिंह ने बताया कि पीडारी खेड़ा से रोहली होते हुए तिसौली तक करीब 3.5 किमी. सड़क का डामरीकरण कराया जा रहा है। सड़क का निर्माण कार्य करीब 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। सड़क निर्माण के दो दिन हुए है। सड़क जगह-जगह उखड़ उखड़ने लगी। डामर मिश्रण उखने से गड्डों से धूल उड़ रही है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान घटिया डामरीकरण का विरोधी किया और संबंधित को अवगत कराया। लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बेहद घटिया तरीक़े से सड़क का डामरीकरण कराया गया है। ठेकेदार ने सड़क निर्माण में जमकर खेल किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि सड़क निर्माण में हुई धांधली की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सभी ग्रामीण आने वाले सप्ताह में ब्लॉक परिसर में बेमियादी धरना शुरू कर देगें। इस संबंध में लोक निर्माण खंड कन्नौज के जेई नीरू गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी मिली है। वह सड़क की गुणवत्ता जांच करेंगी। कमियां मिलने पर जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौपेंगीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।