धरना प्रदर्शन कर शिक्षकों ने बुलंद की अपने हक की आवाज
Kannauj News - फोटो 22 बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन करते शिक्षक कन्नौज, संवाददाता। पुरानी पेंशन, पे ग्रेड, पदोन्नति सहित तमाम मांगों को लेकर शिक्षकों का आक्रोश फूट पड

कन्नौज, संवाददाता। पुरानी पेंशन, पे ग्रेड, पदोन्नति सहित तमाम मांगों को लेकर शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा। अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बीएसए कार्यालय में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी मांगो को उठाते हुए इन्हे तत्काल पूरा करने की मांग उठाई है। साथ ही मांगों को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित एक 15 सूत्रीय मांगपत्र भी जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में शिक्षकों की तमाम समस्याओं को भी उठाते हुए निस्तारण की मांग उठाई गई है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंच गए।
शिक्षकों ने अपनी मांगों को परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन में शिक्षकों ने अपनी मांगों को उठाते हुए इन्हे पूरा करने के लिए आवाज बुलंद की है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय नारायण सिंह यादव ने बताया कि बेसिक स्कूलों में तैनात शिक्षकों का तमाम समस्याएं और मांगें हैं। जिनको लेकर लंबे समय से आवाज उठाई जा रही है। बावजूद इसके समस्याओं के निस्तारण के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। इसी के चलते गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया है। मांगों को लेकर उन्होने बताया कि 1 अप्रैल 2005 के बाद से नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन दी जाए। 2008 के बाद पदोन्नति पाए शिक्षकों का पे ग्रेड बढ़ाया जाए। गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय 7 से 12 बजे तक किया जाए। अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण की व्यवस्था को शुरू किया जाए। मानव संपदा पोर्टल पर त्रुटि संशोधन की प्रक्रिया को सरल करते हुए बीएसए को अधिकार दिया जाए। इसके साथ ही सामूहिक बीमा योजना के नाम पर शिक्षकों से की गई कटौती की धनराशि को वापस किया जाए तथा बीमित राशि को दस लाख किया जाए। अपनी इन्ही मांगों को लेकर 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है। इस दौरान कार्यकारी मंत्री विजय सिंह कटियार, कोशाध्यक्ष माेहम्मद समीद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।