Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजNeglect Causes Chaos at Chhibramau s Deaf and Disabled School

अव्यवस्थाओं के दौर से गुजर रहा मूकबधिर विद्यालय

छिबरामऊ के मूकबधिर दिव्यांग विद्यालय में शासन की उपेक्षा के कारण अव्यवस्थाएं बढ़ रही हैं। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की गई है। विद्यालय में 45 स्टाफ की जरूरत है, लेकिन केवल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 19 Sep 2024 05:39 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। शासन की उपेक्षा के चलते नगर का मूकबधिर दिव्यांग विद्यालय अव्यवस्थाओं के दौर से गुजर रहा है। इस आवासीय विद्यालय की व्यवस्थाओं के सुधार की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। सलोवा के राष्ट्रीय सचिव रोबिन सिंह यादव ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व तत्कालीन सांसद डिंपल यादव व पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव के प्रयास से छिबरामऊ में मूकबधिर एवं दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया था। करीब 17 करोड़ की लागत से बनवाए गए इस विद्यालय में अभी भी सुचारू रूप से शिक्षण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि प्रथण शिक्षण सत्र वर्ष 2023-24 अप्रैल में शुरू होना था, लेकिन शासन और अधिकारियों की लापरवाही से जुलाई में शुरू हुआ। प्रथम वर्ष में 7 दिव्यांग व 16 सामान्य छात्रों ने प्रवेश लिया, जबकि विधानसभा क्षेत्र व पूरे जनपद में ऐसे बच्चों की संख्या काफी है, लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में और अधिकारियों की लापरवाही के चलते दूसरे वर्ष भी छात्रों की कुल संख्या सिर्फ 36 ही है, जबकि विद्यालय में 45 लोगों का स्टाफ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां पर प्रधानाचार्य एक कनिष्ठ व दो शिक्षक हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से विद्यालय में स्टाफ की नियुक्ति कराने और बच्चों की संख्या बढ़ाने की मांग की। इसको लेकर उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस मौके पर विवेक यादव, गौरव यादव, जैवेंद्र यादव, पवन कुमार, अमन यादव, अनुराग दुबे, शैलेश यादव, अनिल कुमार यादव, अंकुर यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें