Government Medical College to Hire 60 Staff Nurses Improving Patient Care जून माह तक मेडिकल कॉलेज को मिल जाएगी 60 स्टाफ नर्स, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsGovernment Medical College to Hire 60 Staff Nurses Improving Patient Care

जून माह तक मेडिकल कॉलेज को मिल जाएगी 60 स्टाफ नर्स

Kannauj News - राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्सों की कमी को दूर करने के लिए जून में 60 नर्सों की नियुक्ति की जाएगी। इससे आईसीयू, एनआईसीयू, बाल रोग विभाग और इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 4 May 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
जून माह तक मेडिकल कॉलेज को मिल जाएगी 60 स्टाफ नर्स

तिर्वा, संवाददाता। स्टाफ नर्स की कमी से जूझ रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज में अब सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। जून माह में मेडिकल कॉलेज को 60 स्टाफ नर्स मिलेंगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन नर्सों की तैनाती के बाद मेडिकल कॉलेज में आईसीयू, एनआईसीयू, बाल रोग विभाग व इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलने लगेगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज इन दिनों स्टाफ नर्सों की कमी से जूझ रहा है। वर्ष 2009 से 2012 के दौरान मेडिकल कॉलेज में करीब 320 स्टाफ नर्सों की स्थाई तैनाती थी। पर उस समय मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डों में काम नहीं था। जिस वजह से यहां तैनात स्टाफ नर्सों को प्रदेश के नए खुलने वाले विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में स्थान्तारित कर दिया गया।

जिस वजह से मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज में सिर्फ एक सैकड़ा स्टाफ नर्स की तैनात है। कुछ कमी संविदा कर्मी दूर कर रहे हैं पर स्थाई रूप से स्टाफ नर्स न होने के कारण मेडिकल कॉलेज का इमरजेंसी विभाग, आईसीयू एवं एनआईसीयू व बाल रोग विभाग कमी से जूझ रहा है। इस कमी को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीपी पाल ने बताया कि लोक सेवा आयोग ने 1600 नर्सों की स्थाई तैनाती की है। जिसका परिणाम घोषित हो चुका है। जल्द ही इन सभी नर्सों को प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में तैनाती मिलेगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज कन्नौज की समस्या को देखते हुए उन्होंने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव व चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक को पत्र भेजकर 60 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति किए जाने की मांग रखी है। उन्हें उम्मीद है कि जून माह तक मेडिकल कॉलेज में 60 नर्सों की तैनाती कर दी जाएगी। जिससे मेडिकल कॉलेज का आईसीयू, एनआईसीयू, इमरजेंसी व बाल रोग विभाग बेहतर काम करेगा। जिससे मरीजों व तीमारदारों को भी लाभ मिलेगा। कैंसर व कार्डियो के लिए तैयारी पूरी, जल्द ही डॉक्टर व स्टाफ के पदों पर होगी भर्ती तिर्वा। मेडिकल कॉलेज कैम्पस में स्थित कैंसर अस्पताल व हदय रोग संस्थान को जल्द शुरू कराने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीपी पाल ने बताया कि कैंसर अस्पताल व हदय रोग संस्थान के लिए चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद सृजन कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। जल्द ही इन दोनो संस्थानों में डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों के पद सृजन को शासन की मंजूरी मिलने की संभावना बनी हुई है। पद सृजन होने के बाद ही तैनाती होने पर दोनों संस्थानों को शुरू करने का प्रयास हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंसर अस्पताल के लिए पी-3 मॉडल पर भी विचार चल रहा है। जिसके लिए मुम्बई के टाटा कैंसर हास्पिटल से वार्ता चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।