Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजBypass Construction Affects Local Trade Roadways Buses to Resume Inside Sikanderpur Town

सिकंदरपुर के अंदर से रोडवेज बसों के संचालन के निर्देश

छिबरामऊ में जीटी रोड हाइवे के चौड़ीकरण के दौरान बन रहे बाईपास के कारण कस्बा सिकंदरपुर के व्यापारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। व्यापारियों ने समाज कल्याण राज्यमंत्री को पत्र सौंपकर बसों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 12 Sep 2024 04:55 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाइवे के चौड़ीकरण के दौरान कस्बा सिकंदरपुर में बाईपास बनाया गया है। बाईपास बनने के बाद से रोडवेज की बसें भी बजाय कस्बे के अंदर आने के बाईपास से होकर निकल जाती हैं। जिससे कस्बे के लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। इसको लेकर व्यापारियों ने समाज कल्याण राज्यमंत्री को पत्र सौंप समस्या के निराकरण की मांग की थी। राज्यमंत्री की पहल पर परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों के सिकंदरपुर कस्बे के अंदर से होकर निकलने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने 24 जुलाई को समाजकल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण को पत्र सौंपा था, जिसमें कहा गया था कि जब से सिकंदरपुर जीटी रोड हाइवे का चौड़ीकरण हुआ है। तब से रोडवेज की सभी बसें सिकंदरपुर बाईपास से होकर निकल जाती है। जिससे जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बसों के बाईपास से होकर निकल जाने से सिकंदरपुर नगर के अंदर का व्यापार भी बहुत प्रभावित हुआ है। व्यापारियों द्वारा इन्हीं समस्याओं को देखते हुए रोडवेज बसों का संचालन नगर के अंदर से कराए जाने की मांग की गई है। राज्यमंत्री ने व्यापारियों की इस समस्या को गंभीरता से लिया और फिर 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर रोडवेज बसों का सिकंदरपुर नगर के अंदर से संचालन कराए जाने की बात कही गई है। राज्यमंत्री के पत्र पर कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुदेश निगम ने इटावा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक व छिबरामऊ डिपो के एआरएम को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि कस्बा सिकंदरपुर जो कि जीटी रोड दिल्ली मार्ग पर फेयर स्टापेज भी है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को देखते हुए रोडवेज बसों को सिकंदरपुर नगर के अंदर से संचालन कराना सुनिश्चित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें