Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजAngry Residents Halt Power Supply in Gurusahayganj Over Faulty HT Line

गुरसहायगंज में एचटी लाइन हटाने को अड़े रहे लोग

गुरसहायगंज के सीमांत नगर मोहल्ले में, एचटी लाइन टूटने के बाद नागरिकों ने घरों के ऊपर से गुजरी लाइन को जोड़ने से मना कर दिया। इस कारण 11 गांवों में 21 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही। अधिकारियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 19 Sep 2024 06:11 PM
share Share

गुरसहायगंज, संवाददाता। सीमांत नगर मोहल्ले में गुस्साए नागरिकों ने गुरुवार को घरों के ऊपर से गुजरी एचटी लाइन को जोड़ने नहीं दिया और लाइन हटाने को लेकर घंटों अड़े रहे। इस कारण तकरीबन 21 घंटे तक 11 गांव की बिजली सप्लाई बंद रही। अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद टूटे हुए बिजली तारों को जोड़ा गया, तब कहीं बिजली सप्लाई सुचारू हो सकी। मोहल्ले में बुधवार शाम करीब 6:20 बजे मकानों के ऊपर से निकली एचटी लाइन का तार टूट गया था। सात घरों में करंट दौड़ने से 38 लोग झुलस गए थे। इससे मोहल्ले में हाहाकार मच गया। एचटी लाइन का तार टूटने के बाद गुस्साए नागरिकों के बीच बिजली कर्मी नहीं गए। घटना की जानकारी पर दूसरे दिन गुरुवार को बिजली विभाग के एसी नंदलाल, अधिशासी अभियंता छिबरामऊ आरके भारती, बिजली उपकेंद्र गुरसहायगंज पहुंचे।

उन्होंने एसडीओ बृजेश कुमार सरोज व जेई विकास कुमार से घटना के बारे में जानकारी ली। बाद में एसडीएम छिबरामऊ भी मौके पर पहुंचे। बिजली विभाग के अधिकारियों के आने की खबर पर नगर पालिका के सभासद व नागरिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने घनी आबादी के ऊपर से निकली बिजली लाइनों को हटाने की मांग की। घटना पर नाराजगी जताते हुए नागरिकों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। एसडीएम व पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने नागरिकों की बात सुनी और उन्हें लिखित रूप से छह माह में समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया, तब कहीं नागरिक माने। इसके बाद बिजली कर्मचारियों की टीम ने मौके पर जाकर टूटी हुई बिजली लाइन को जोड़कर ठीक किया। एक मकान में स्थापित लोहे के एंगल पर लगे इंसुलेटर को बदल कर लाइन को क्लियर किया। इसके बाद दूसरे दिन शाम करीब पांच बजे बिजली सप्लाई सुचारु हो सकी।

इस मौके पर सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम खान, सभासद प्रतिनिधि आजम सिद्दीकी, सभासद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुप्ता, पूर्व सभासद नफीस खान, सपा नेता उत्कर्ष गुप्ता, सपा नेता शाहनवाज खान, मेराज अहमद, अंसार खान, शोएब सिद्दीकी, टिंकू, शाहरुख आदि लोग मौजूद रहे।

इन गांवों में प्रभावित रही बिजली

मोहल्ला गांधीनगर, खिवराजपुर, देहुली, वैशनपुरवा, जुनेदपुर, पाठकन पुरवा, दुड़वा बुजुर्ग, टिकुरियन, भूड़पूर्वा, बिलंदपुर के अलावा दो कोल्ड स्टोरेज।

फीडर मशीन को टेस्ट किया

बिजली उपकेंद्र के फीडर गांधीनगर की वीसीबी मशीन बुधवार को तार टूटने की घटना के बाद ट्रिप नहीं हुई। इसकी तकनीकी वजह क्या रही, इसे जानने के लिए बिजली विभाग की टीम लगी रही। जेई मीटर आशीष कुमार ने गांधीनगर फीडर की वीसीबी मशीन को चेक किया। और तकनीकी बजह को जानने के साथ ही उसको ठीक किया। बताया गया है कि अब मशीन की सिटी रिले ठीक है।

अगर फीडर ट्रिप हो जाता...

तकनीकी जानकारों का कहना है कि फीडर की वीसीबी मशीन में सीटी रिले का प्रमुख कार्य लाइन में फाल्ट होने पर ट्रिप करना होता है। अगर तार टूटकर जमीन, दीवार पेड़, पौधा पर गिरता है तो सिटी रिले सप्लाई बंद कर देती है। बताया गया है कि अगर तार टूटते ही सिटी रिले से बिजली सप्लाई बंद हो जाती तो इतने लोग करंट की चपेट में आ जाने आने से बच सकते थे। तकरीबन 15 मिनट तक बिजली के तारों में करंट दौड़ता रहा था।

दहशत! अब अपने ही घरों की दीवारें और दरवाजों को छूने में लगता है डर

गुरसहायगंज, संवाददाता। एचटी लाइन का तार टूटने से सीमांत नगर के घरों में दौड़े करंट की घटना से अभी भी लोग सहमे हुए हैं। अपने घरों की दीवारों व दरवाजों को छूने में डर लग रहा है। घरों के बच्चे और महिलाएं दीवारों छूने से घबरा रही हैं। इन लोगों के मन में अभी भी करंट की दहशत छाई हुई है।

सीमांत नगर निवासी नन्हे अली व हंसीब अली के घरों में तकरीबन एक दर्जन लोग बिजली करंट की चपेट में आए हैं। हसीब अली के पुत्र रिजवान (10) और बेटी फरीदाबानो (18) को दूसरे दिन तक होश नहीं आया है। बताया कि बच्चों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा सीमा बेगम पत्नी हनीफ व हनीफ की पुत्री चमन को भी अभी तक पूरी तरह होश नहीं है। इसी तरह हसन पुत्र रियाज को भी चलने फिरने में दिक्कत हो रही है।

हालांकि, बिजली की चपेट में आए लोग अपने-अपने घरों पर आ गए हैं, लेकिन कई लोगों को कमजोरी के कारण पहले की तरह चलने फिरने में दिक्कतें आ रही हैं। हालत यह हैं कि बिजली तार टूटने से प्रभावित हुए सात घरों के लोग अभी भी सहमें हुए हैं। उनके घरों में जो लोग मिलने आ रहे हैं, उनके घर की महिलाएं आने वाले लोगों को दीवारों व दरवाजे न छूने की सलाह दे रही हैं। यहां तक कि अभी भी परिवारों के बच्चे व महिलाएं बिजली करंट से सहमें व भयभीत दिखाई पड़ रहे हैं।

बिजली के उपकरण जलने से काफी नुकसान

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि उनके घरों में एचटी बिजली लाइन टूटने से दीवारों पर भी करंट छा गया। जिससे परिवार के लोग तो ग्रसित हुए ही हैं। साथ ही, उनका भारी नुकसान भी हुआ। घरों में रखे स्टेबलाइजर, इनवर्टर, बल्ब, आदि उपकरण भी जल कर खराब हो गए हैं।

अधिकारी बोले, हमें तो देख कर ही डर लग रहा

गुरसहायगंज। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को पावर कॉरपोरेशन के अधिशासी अभियंता आर भारती ने बिजली उपकेंद्र आकर घटना के सिलसिले में जानकारी ली। उन्होंने ‘हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि इस समस्या के हल पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। लाइन को कहां और कैसे हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। इस पर विचार किया जा रहा है। उनका कहना है कि बिजली लाइनों के नीचे बने मकानों को देख कर उन्हें डर लग रहा है। पता नहीं लोग कैसे बिजली लाइनों के नीचे मकान बनाकर रह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें