Accident Claims Life of Grandfather Granddaughter in Critical Condition ऑटो की टक्कर से घायल की इलाज के दौरान मौत, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsAccident Claims Life of Grandfather Granddaughter in Critical Condition

ऑटो की टक्कर से घायल की इलाज के दौरान मौत

Kannauj News - तालग्राम में एक ऑटो की टक्कर से 64 वर्षीय रामेश्वर दयाल और उनकी 16 वर्षीय नातिन सूर्ययांशी घायल हो गए। गंभीर अवस्था में दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। रामेश्वर की कानपुर में इलाज के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 18 May 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
ऑटो की टक्कर से घायल की इलाज के दौरान मौत

तालग्राम, संवाददाता। ऑटो की टक्कर से मोपेड बाइक सवार बाबा व नातिन घायल हो गए थे। गंभीर हालत में दोनों को मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया था। कानपुर में घायल बाबा की मौत हो गई। वही घायल नातिन की हालत नाजुक बताई जा रही है। थाना क्षेत्र के अमोलर गांव निवासी रामेश्वर दयाल (64) मोपेड़ बाइक से शुक्रवार की दोपहर नातिन सूर्ययांशी (16) को लेकर गुरसहायगंज से घर लौट रहे थे। अमोलर पानी टंकी के करीब कन्नौज कोतवाली के चांदापुर निवासी गोपाल पुत्र वीरेंद्र सिंह की ऑटो ने टक्कर मोपेड़ बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाबा और नातिन गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची अमोलर चौकी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज तिर्वा भर्ती कराया गया। वहां से गंभीर हालत में रामेश्वर दयाल को कानपुर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।