Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीTragic Incident 2 5-Year-Old Drowns After E-Rickshaw Falls into Well in Madhya Pradesh

ढाई साल के मासूम समेत ई-रिक्शा कुएं में गिरा, मौत

ढाई साल के मासूम समेत ई-रिक्शा कुएं में गिरा, मौतकरीब पौने घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला जा सका मासूमयूपी-एमपी बॉर्डर में हुई घटना क

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 18 Sep 2024 06:44 PM
share Share

झांसी (बरुआसागर), संवाददाता यूपी-एमपी सीमा पर बरुआसागर रेलवे स्टेशन के करीब स्थित मध्य प्रदेश के मोहल्ला बासवान नाका में बुधवार शाम दर्दनाक घटना हुई। चॉबी लगा ई-रिक्शा अचानक स्टार्ट हो पास बने में कुएं में गिर गया। घटना में उसमें बैठे ढाई वर्षीय मासूम की पानी में डूबकर मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बरुआसागर रेलवे स्टेशन के करीब मध्य प्रदेश के गांव बासवान नाका निवासी सोहल खान ई-रिक्शा चालक हैं। बुधवार शाम वह उसे चलाकर आए तो घर के दरवाजे पर चॉबी लगाकर छोड़कर ऊपर के कमरे में चले गए। तभी उनका ढाई वर्षीय बेटा हर्ष खान उसमें अचानक सवार हो गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, अचानक रिक्शा चालू होकर आगे बढ़ गया और पास बने कुएं में गिर गया। हर्ष सीधा पानी में गिरा। घटना बाद के आसपास का इलाका दहल उठा। शोर सुनकर आनन-फानन में लोग मदद को दौड़े। परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। सूचना पर निबाड़ी मध्य प्रदेश के एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, थाना प्रभारी निवाड़ी कृष्ण माबई , देवेश राजपूत सहित अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। लोगों की मदद से रस्सी डालकर किसी तरह ई-रिक्शा को बाहर निकाला। लेकिन, हर्ष पानी में डूब गया। करीब पौने घंटे बाद कांटे से उसे किसी तरह बाहर निकाला गया। लेकिन, तब तक उसकी हालत काफी नाजुक हो चुकी थी। उसे तुरंतु मेडिकल कॉलेज झांसी ले जाया गया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें