Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीFlood Alert in Kanpur as Ganga River Surges Above Warning Levels

बैराज के सभी गेट खोले, 20 मोहल्लों में पलायन की स्थिति

कानपुर में बारिश के कारण गंगा नदी चेतावनी बिंदु को पार कर गई है। 30 बैराज के गेट खोले गए हैं और 20 मोहल्लों में पलायन की स्थिति बन गई है। अगले दो दिन में जलस्तर और बढ़ने की संभावना है, जिससे कई गांवों...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीThu, 19 Sep 2024 12:05 PM
share Share

कानपुर, मुख्य संवाददाता। पहाड़ों समेत मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से गंगा एक बार फिर उफना गईं हैं। चेतावनी बिंदु को पार कर गईं गईं। बैराज के सभी 30 गेट खोल दिए गए हैं। 20 मोहल्लों में पलायन की स्थित बन गई है। यहां से इस सीजन का रिकॉर्ड 3.56 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। कटरी के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता निर्माण खंड पंकज गौतम ने रिपोर्ट दी है कि अगले दो दिन के भीतर बैराज पर गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु से काफी ऊपर हो जाएगा। ऐसे में स्थिति विकट हो सकती है। उन्होंने जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि अभी गंगा की जलधारा कानपुर नगर की आबादी से सटकर बह रही है। जलस्तर में वृद्धि के बाद गंगा नदी के बाएं तट पर स्थित ग्राम लोधवा खेड़ा, चौनपुरवा, धारमखेड़ा, देवनीपुरवा, नई बस्ती, मंगलपुरवा बड़ा, मंगलपुरवा छोटा, पहाड़ीपुर, कटरी शंकरपुर सराय ग्राम पंचायत के ग्राम गंगा बैराज नई बस्ती, नत्थापुरवा, रामनिहालपुर, मेघनपुरवा, कल्लूपुरवा और कच्ची मड़ैया बाढ़ से घिर सकते हैं। उन्होंने अपील की है कि इन गांवों के लिए पहले से ही सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी कर लें। नदी के किनारों की तरफ कत्तई न जाएं।

नरौरा से भारी मात्रा में आ रहा पानी

पहाड़ों पर बारिश के कारण गंगा और सहायक नदियां लबालब हो गईं हैं। नरौरा बैराज के साथ ही हरिद्वार से भी भारी मात्रा में यहां पानी आ रहा है। यह पानी यहां ढाई से तीन दिन में पहुंचेगा। इसमें बुधवार शामिल है। बैराज के गेज रीडर उत्तम पाल के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक स्थिति विकट रहेगी। सिंचाई विभाग के सभी लोग अलर्ट मोड पर हैं। उच्चाधिकारियों की प्रशासन से भी वार्ता हो रही है।

शुक्लागंज के निचले इलाकों में संकट

शुक्लागंज के निचले इलाके एक बार फिर संकट में हैं। कई इलाकों में पानी घुस गया है। यहां गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शुक्लागंज में चेतावनी बिंदु 113 मीटर और खतरे का निशान 114 मीटर है जबकि बैराज का चेतावनी बिंदु 114 मीटर और खतरे का निशान 115 मीटर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें