Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsFarmers in Bundelkhand Embrace Tomato Cultivation Amidst Sunshine Benefits

बुंदेली धरा पर बरसेगी अब तेज धूप, किसान कर सकते है कमाई

Jhansi News - बुंदेलखंड के किसान अब टमाटर की खेती कर रहे हैं। कृषि विशेषज्ञों ने अच्छी किस्म के टमाटर चुनने की सलाह दी है। क्षेत्र की भौगोलिक और जलवायु विशेषताएं किसानों को कृषि उत्पादों के बेहतर संरक्षण और मूल्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 24 March 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
बुंदेली धरा पर बरसेगी अब तेज धूप, किसान कर सकते है कमाई

झांसी,संवाददाता बुन्देलखंड के कई किसान खेती किसानी से फ्री हो चुके है और अब वह तेज धूप का लाभ लेते हुए टमाटर की खेती कर सकते है। कृषि विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि वह अच्छी किस्म की टमाटर चुनकर खेती कर सकते है।

रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के सस्य विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक ने टमाटर की खेती करने वाले किसानों के लिए सलाह दी है। बुंदेलखंड क्षेत्र अपनी भौगोलिक और जलवायु विशेषताओं के कारण उच्च धूप और अधिक तापमान वाला क्षेत्र है। बुंदेलखंड क्षेत्र में औसत 280 दिन अच्छी व तेज धूप उपलब्ध होती है जो बागवानी उत्पादों को सुखाने और निर्जलीकरण की दृष्टि से अत्यंत उपयुक्त बनाता है।

प्राकृतिक विशेषता के कारण किसानों को कृषि उत्पादों के बेहतर संरक्षण, मूल्य संवर्धन, भण्डारण और उनके दीर्घकालिक उपयोग के लिए शानदार अवसर प्रदान करती है। वर्तमान समय (फरबरी - अप्रैल) में टमाटर की अत्यधिक उपज के कारण बाजार में इसकी उपलब्धता अधिक देखी जा रही है, जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्राप्त नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में टमाटर के प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन द्वारा इसके उपयोग की अवधि बढ़ाई जा सकती है, जिससे किसानों को उनके उत्पाद का अधिक लाभ प्राप्त हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें