Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीDemand for Regular Cleaning Staff in Schools Grows on Social Media

सफाई कर्मी की मांग के लिए सोशल मीडिया पर अभियान

झांसी,संवाददाताअब परिषदीय विद्यालयों में नियमित सफाई के लिए और शौचालयों की सफाई के लिए सफाई कर्मियों की तैनाती की मांग सोशल मीडिया पर तेजी से होना है।

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 16 Sep 2024 05:15 PM
share Share

झांसी,संवाददाता अब परिषदीय विद्यालयों में नियमित सफाई के लिए और शौचालयों की सफाई के लिए सफाई कर्मियों की तैनाती की मांग सोशल मीडिया पर तेजी से होना है। यूटा ने कहा कि स्कूलों में सफाई कर्मी नहीं है जिससे सफाई में दिक्कतें होती है।

महिला शिक्षिकाओं ने बताया कि समस्या की गंभीरता समझते हुए यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने विद्यालय में स्टाफ हेतु अलग शौचालय व नियमित सफाईकर्मी की नियुक्ति की मांग को लेकर सभी जनपदों के अध्यक्षों के साथ आभाषी बैठक की। शिक्षकों के सहयोग से ट्विटर अभियान चलाने की घोषणा की। जिसमें शिक्षकों ने अभियान का हिसा बनकर मांग को बुलंद किया। अभियान में महिला शिक्षिकाओं ने विभिन्न स्लोगन जैसे शौक नहीं मजबूरी है- अलग शौचालय जरूरी है, बालक बालिका करें पुकार- स्वच्छ शौचालय हमारा अधिकार,सफाई कर्मी हर दिन आए- हमारा विद्यालय स्वच्छ बनाए ट्यूटर (एक्स) पर पोस्ट कर अभियान को धार दी। यूटा के जिलाध्यक्ष अंकित बाबू राय, जिला महामंत्री प्रशांत दीप बाजपेई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, उपाध्यक्ष रोहित सोनी व कोषाध्यक्ष आनंद कुशवाहा आदि आभाषी बैठक में रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें