Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरWorkshop on Personality Development at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

व्यक्तित्व विकास पर हुई कार्यशाला

जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला आयोजित की। प्रो. प्रदीप कुमार ने छात्रों को फाइव फैक्टर मॉडल और हेक्साको मॉडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 19 Sep 2024 07:11 PM
share Share

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से व्यक्तित्व विकास पर गुरुवार को कार्यशाला आयोजित की गयी। वर्कशॉप में सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने छात्रों को व्यक्तित्व विकास के फाइव फैक्टर मॉडल एवं हेक्साको मॉडल के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि व्यक्तित्व विकास छात्र जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है जो शैक्षणिक उपलब्धि से परे तक फैला हुआ है। यह आत्मविश्वास और संचार कौशल को बढ़ाता है, भावनात्मक बुद्धिमत्ता में सुधार करता है, नेतृत्व गुणों को विकसित करता है। प्रशिक्षण में बी टेक. इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, सीएस, आईटी, एमबीए, एमबी ए (एग्री बिज़नस), एमबीए (इ कॉमर्स) बायोटेक्नोलॉजी के छात्रों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें