Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरJoyous Celebrations of Eid Milad-un-Nabi in Jaunpur Colorful Processions and Community Spirit

धूमधाम से मना जश्ने यौम उन नबी

हजरत मोहम्मद पैगंबर के जन्म उत्सव के अवसर पर जौनपुर में गांव से लेकर शहर तक हर तरफ धूम मची रही।शहर में भी मछलीशहर पड़ाव शाही ईदगाह से लेकर कोतवाली, न

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 16 Sep 2024 07:33 PM
share Share

जौनपुर। हजरत मोहम्मद पैगंबर के जन्म उत्सव के अवसर पर जौनपुर में गांव से लेकर शहर तक हर तरफ धूम मची रही। शहर में भी मछलीशहर पड़ाव शाही ईदगाह से लेकर कोतवाली, नवाब युसुफ रोड, सब्जी मंडी, बड़ी मस्जिद रोड, किला रोड, सिपाह रोड से लेकर लगभग सभी प्रमुख गलियों को स्थानीय लोगों ने रात दिन मेहनत कर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया था। शाही अटाला मस्जिद को दुल्हन की तरह सजाया गया था। दूर दराज ग्रामीण इलाकों से लेकर दूसरे जिलों से भी जौनपुर का बारावफात का मेला देखने आए थे।

शाही ईदगाह से अखाड़े में नात पढ़ने वाली अंजुमन का एक जुलूस रवाना हुआ जो रात में ओलन्दगंज से जहांगीराबाद होता हुआ शाहीपुल, चाहरसू चौराहा से हरलालका रोड से कोतवाली होते हुए अल्फस्टीगंज से शाही अटाला पर एक जलसे में तब्दील हो गया।

जुलसू में मुख्य रूप से मेराज अहमद, मरकजी सीरत कमेटी के महासचिव अकरम मंसूरी, वरिष्ठ नेता अनवारूल हक गुड्डू, मोहम्मद शोएब अच्छू, नेयाज ताहिर शेखू, कमालुद्दीन अंसारी, अजीज फरीदी, ताज मोहम्मद, नुर्रुद्दीन, राशिद, अजीम जौनपुरी आदि मौजूद रहे।

अखाड़ों ने अपना करतब दिखाकर किया रोमांचित

जौनपुर। अंजुमन हैदरिया मुल्ला टोला का तारीखी जुलूस- शबे विलादत अपनी पुरानी रिवायत के मुताबिक धूम धाम से मनाया गया। हमेशा की तरह इस बार भी ईद मिलादुन्नबी बड़े जोशखरोश के साथ मनाया जा रहा है। इस मुबारक मौके पर हजारों की संख्या में नौजवान, बुजुर्ग और बच्चों ने जुलूस निकाला। नातखां अंजुमनों ने जहां हज़रत मोहम्मद साहब की आमद पर नातिया कलाम पढ़कर तो वहीं अखाड़ों ने अपना करतब दिखाकर अपनी अकीदत का इज़हार किया। हर साल की तरह इस साल भी जौनपुर में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। इस मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये थे। यह जुलूस बाद नमाज ईशा राम जियावन के मकान से उठ कर अपनी कदीमी रास्तों से होता हुआ मुल्ला टोला तिराहा, हमाम दरवाजा चौराहा, मौलाना करामात अली रोड, मुफ्ती महोल्ला नलकूप, मुल्ला टोला मस्जिद होते हुए रौज़ा मखदूम शाह मुल्ला टोला पर एहतमाम हुआ।

मिलाद उन नबी के जुलूस पर रास्ते में फूल की बारिश की गयी। जुलूस के पूरे रास्ते में गुब्बारों तथा अस्थायी गेट का निर्माण कर आये लोगों का स्वागत किया गया। इस मौके पर हसनैन अहमद सिद्दीकी, मौलाना अफजल अहमद व अंजुमन हैदरिया के सदर अली मुख्तार अहमद मंसूरी, जनरल सेक्रेटरी शकील अहमद मंसूरी, नायब सदर हसीन खां, सेक्रेटरी अबू मोहम्मद आजाद खां, खजांची मोहम्मद मुस्ताफा उर्फ लाडले मंसूरी, निज़ामी इरफ़ान अन्सारी, अफसर खान, डॉ. शाहबाज़ खान, डॉ.आफताब जौनपुरी मौजूद रहे।

ईद मिलादुन्नबी का निकला जुलूस

फोटो 20

सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर नगर में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े अदब व एहतराम के साथ निकाला गया। जो मोहल्ला कटरा से निकल कर नईगंज, पुरानी सब्जी मण्डी, लाई मण्डी, साहबगंज अंजही व मछलीशहर रोड आदि मोहल्लों से होते हुए पुन:निकले हुए स्थान पर समाप्त हुआ। जुलूस में लोग अपने हाथों में धार्मिक पताका व तिरंगा लेकर चल रहे थे। सदर अंजुमन तहसीमुलहक बन्ने, तमजीद अशरफ, फरहान आलम, आजम राइन, डॉ. रियाज अहमद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें