Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरDaylight Shooting in Jaunpur Grandmother and Grandson Injured in Attack

दिनदहाड़े दुकान में घुसकर दादी और पोते को मारी गोली

फोटो 04 व 05 वाली क्षेत्र के नईगंज मोहल्ले में ऑटोमोबाइल की दुकान में बैठे दादी व पोते को बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े गोली मार दी। करीब पौने 11 बजे

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 16 Sep 2024 07:18 PM
share Share

जौनपुर,संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के नईगंज मोहल्ले में ऑटोमोबाइल की दुकान में बैठे दादी व पोते को बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े गोली मार दी। करीब पौने 11 बजे की इस घटना में पांच राउंड गोली चलने की जानकारी मिली। गोली युवक के पीठ व जांघ में लगी है। जबकि युवक की दादी को पैर में गोली लगी है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम लगायी गई है। एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।

सिकरारा थाना क्षेत्र के निवासी चन्द्रभान यादव शहर में नईगंज मोहल्ले में परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार की सुबह 32 वर्षीय बेटा शनि यादव अपनी दुकान में बैठा था। 68 वर्षीय शनि की दादी कमला भी थीं। दिन में करीब पौने 11 बजे एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे और शनि यादव को लक्ष्य कर गोली मार दी। चंद्रभान ने तहरीर देकर बताया कि मां कमला देवी चिल्लाते हुए दौड़ीं तो बदमाशों ने उनको भी गोली मार दी। दोनों को गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। परिवार के लोग आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद शनि को वाराणसी रेफर कर दिया गया, जबकि कमला देवी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेल देखकर संदिग्धों की पहचान कर रही है। हालांकि शाम तक कुछ ठोस जानकारी नहीं मिल सकी।

जिला अस्पताल पहुंचे सांसद

जौनपुर। दिनदहाड़े गोली मारे जाने की सूचना पर जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजनों से हालचाल लेने के बाद एसपी से बात किए। घटना का खुलासा करने की बात कही।

शीघ्र होगा घटना का खुलासा

जौनपुर। क्षेत्राधिकारी नगर देवेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। सीसी कैमरे के फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। अभी परिवार के लोग नहीं बता पा रहे है कि घटना का कारण क्या हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें