मुंगरा में सर्वदलीय लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ निकाला जुलूस
Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर में हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला और आतंकवाद तथा पाकिस्तान का पुतला फूंका। मार्च में शामिल लोगों ने आतंकवादी हमले की निंदा की और हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के...

मुंगराबादशाहपुर। हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका। काली पट्टी बांधकर सड़कों पर उतरकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। सर्व वैश्य समाज के सलाहकार आलोक गुप्ता पिंटू, अध्यक्ष राजकुमार ऊमरवैश्य,व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, अंजुमन रिफाउल मुस्लमीन के सदर तहसीमुल हक बन्ने, पूर्व सभासद आज़म राईन के नेतृत्व मे रविवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की मजम्मत की गई। कैंडल मार्च में शामिल हिंदू और मुस्लिम धर्म के लोगों ने एक हाथ में जलती मोमबत्ती तो दूसरे हाथों में तिरंगा लेकर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। हाजी मेराज, मौलाना फहद, अंसार राईन व अफजाल अहमद आदि ने पाकिस्तान के झंडे को जलाकर घटना का विरोध किया। कैंडल मार्च पुरानी सब्जी मंडी से शुरू होकर नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचा। जहां पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। कैंडल मार्च रोडवेज परिसर में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान राजकुमार जायसवाल काजू, पूर्व चेयरमैन शिव गोविंद साहू, संदीप केसरी, शिवकुमार लल्ला, आलोक गुप्ता पिंटू, उमाशंकर गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, रंजीत भोजवाल व राजकुमार ऊमरवैश्य नेता ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी धर्मों के लोगों को एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है। आतंकी हमले में सम्मिलित लोगों को फांसी देने और पीड़ित परिवारों को शहीद का दर्जा देकर न्याय दिलाने की मांग की। अंजुमन सदर तहसीलमुलहक, पूर्व सभासद आज़म राईन, तमजीद अशरफ व हाजी मेराज, मौलाना फहद, सरवर चौधरी ने कहा कि आतंकी हमलें की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद का क्रूर चेहरा है जो मानवता को शर्मसार करने वाला है।पूर्व चेयरमैन शिव गोविंद साहू,नीलम गुप्ता,गणेश सभासद, दीपू मोदनवाल,मनीष केशरी, विपिन जिम्मी,योगेश जायसवाल,अफसर राईन,मो हुसैन,मौलाना अब्दुल वहीद, फरहान आलम,मो कैफ,डॉ इमरान,असलम,मो अख्तर,हाजी निसार अहमद, शिव प्रसाद सीके,मनीष भोजवाल, बैजनाथ साहू,संदीप केशरी, सुरेश चंद सोनी, हीरालाल भोजवाल,दीपक शर्मा, शिवकुमार लल्ला, विश्वनाथ जायसवाल, राजीव जायसवाल,ज्ञान तिवारी, मृत्युंजय पांडे, ज्ञान केसरी, जय श्रीवास्तव व सुमित आदि लोग मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।