Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ITI teacher made obscene gesture to student sitting on an e rickshaw police arrested him

ई-रिक्शा पर बैठी छात्रा से ITI शिक्षक ने की अश्लील हरकत, पुलिस ने थाने ले जाकर सिखाया सबक

  • पीलीभीत में आईटीआई के शिक्षक को ई-रिक्शा पर बैठी छात्रा से छेड़खानी करना भारी पड़ गया। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी को 12 घंटे में ढूंढ निकाला। पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 18 Jan 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के पीलीभीत में आईटीआई के शिक्षक को ई-रिक्शा पर बैठी छात्रा से छेड़खानी करना भारी पड़ गया। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी को 12 घंटे में ढूंढ निकाला। पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि इससे पहले पुलिस ने शिक्षक को थाने ले जाकर अच्छे से सबक सिखाया। थाने से आरोपी शिक्षक लंगड़ाते हुए निकला और माफी मांगने लगा। पुलिस अब छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी।

मामला बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की रहने वाली युवती ने थाना सुनगढ़ी में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि वह पूरनपुर के एक कॉलेज में जीएनएम अंतिम वर्ष की छात्रा है। वर्तमान में वह अप्रेंटिंस कोर्स के लिए जिला अस्पताल आती है। शुक्रवार को वह बरखेड़ा से पीलीभीत आई और नौगवां चौराहे के समीप एक ई-रिक्शे में बैठ गई। इसी ई-रिक्शे पर उसके साथ बैठे एक अन्य युवक ने छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर उसको धमकाया। आरोपी के लगातार अश्लील हरकतें करने पर वह ई-रिक्शे से कूद गई और शोर मचा दिया।

पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू की। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की थी। एएसपी विक्रम दहिया, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी खुद पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को शुक्रवार देर रात ही पकड़ लिया। आरोपी की पहचान पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे स्थित ब्लॉक रोड निवासी सतनाम सिंह के रूप में हुई। आरोपी आईटीआई पूरनपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। एसपी अविनाश पाण्डेय ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर कथावाचक युवती से घिनौनी हरकत, ढोलक बजाने वाले ने किया रेप

देशनगर चौराहे पर ही उतर गया था आरोपी

पुलिस ने बताया कि इस मामले में सीसी कैमरों के आधार पर सबसे पहले ईरिक्शा चालक को पुलिस ने ट्रेस किया। वह शहर से सटे ग्राम इस्लामनगर का रहने वाला है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उक्त आरोपी रिक्शे से देशनगर चौराहे पर उतर गया था। इसके बाद पुलिस ने वहां खोजबीन की तो पता चला कि आरोपी सतनाम आईटीआई पीलीभीत में आया था।

ये भी पढ़ें:महबूबा की नाराजगी जानने पहुंचे प्रेमी ने मां-बेटी को उतारा मौत के घाट, जानें वजह

लंगड़ाते हुए थाने से निकला आरोपी, बोला गलती हो गई

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीमों ने उससे पूछताछ भी की। इसके बाद आरोपी शिक्षक को पुलिस ने अच्छा सबक भी सिखाया। शनिवार को आरोपी थाना सुनगढ़ी की हवालात से लंगड़ाते हुए बाहर निकला। बोला कि गलती हो गई। इस दौरान आरोपी के परिजन भी थाने में ही मौजूद थे। पीड़िता से भी आरोपी की शिनाख्त कराई गई। पीड़िता ने आरोपी को देखते ही पहचान लिया।

पुलिस की रिपोर्ट के बाद डायरेक्टर को भेजी जाएगी रिपोर्ट

छेड़खानी के आरोपी सतनाम सिंह के मामले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पूरनपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य शरद चंद्र सागरवाला ने बताया कि उन्हें शिक्षक की गिरफ्तारी की सूचना मिली है। पुलिस से सूचना प्राप्त होने के बाद इस मामले की रिपोर्ट निदेशक आईटीआई को भेजी जाएगी। इसके बाद उसे निलंबन की प्रक्रिया की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें