Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Girlfriend broke up with him after not getting saree boyfriend came to know about her anger and committed double murder

साड़ी नहीं मिलने पर प्रेमिका ने किया ब्रेकअप, महबूबा की नाराजगी जानने पहुंचे प्रेमी ने कर डाला डबल मर्डर

  • लखनऊ में महबूबा की नाराजगी जानने पहुंचे प्रेमी ने महिला और उसकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। प्रेमिका ने प्रेमी से साड़ी की डिमांड की थी। साड़ी नहीं मिलने से प्रेमिका नाराज चल रही थी। नाराज प्रेमिका को मनाने के लिए प्रेमी उसके घर पहुंचा था। दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 18 Jan 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on

यूपी की राजधानी लखनऊ में महबूबा की नाराजगी जानने पहुंचे प्रेमी ने महिला और उसकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। प्रेमिका ने प्रेमी से साड़ी की डिमांड की थी। साड़ी नहीं मिलने से प्रेमिका नाराज चल रही थी। नाराज प्रेमिका को मनाने के लिए प्रेमी उसके घर पहुंचा था। दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। मां की चीख सुनकर उसकी मासूम बेटी भी दौड़कर पहुंची तो प्रेमी ने उसे भी नहीं छोड़ा। एक साथ दो हत्याओं के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो मामला प्रेम-प्रसंग का निकला। पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार करके उसे पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया।

पूरा मामला मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव का है। बुधवार को विकास कनौजिया नामक व्यक्ति ने गीता कनौजिया की गला रेत कर हत्या की थी। दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे। मां की चीख सुन नींद खुलने पर आरोपी ने मासूम दीपिका (7) का गला भी रेता था। शनिवार को मलिहाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर यह दावा किया। गीता ने विकास से उपहार लेने के बाद फोन पर बात करना बंद कर दिया था। कई बार समझाने पर भी महिला बात करने को राजी नहीं थी।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में सरेराह खून से लथपथ मिली युवती की लाश, लिव-इन पार्टनर पर गाड़ी से कुचल

कोरोना में बढ़ी नजदीकियां, प्रेमिका के बुलाने पर कुवैत से लौटा

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि नजर नगर फ्लाईओवर के पास से विकास कनौजिया को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रकाश काम के लिए मुम्बई में रहता है। इसका फायदा उठाते हुए विकास ने गीता से सम्पर्क बढ़ाया। कोरोना महामारी के वक्त दोनों की नजदीकियां बढ़ी। कुछ वक्त बाद ही विकास की नौकरी कुवैत में लग गई। बाहर जाने के लिए आरोपी ने साढ़े तीन लाख रुपये भी उधार लिए थे। जिन्हें लौटाने का दबाव था। वहीं, गीता की ख्वाहिशें भी पूरी करनी थी। इसके लिए विकास मलिहाबाद स्थित प्रेम वस्त्रालय में काम करने लगा। दुकान से मिलने वाली तनख्वाह का बड़ा हिस्सा वह गीता पर ही खर्च करता था। इसके बाद भी महिला की ख्वाहिशें पूरी नहीं हुई।

ये भी पढ़ें:यूपी के चर्चित कन्नौज रेप में सपा नेता नवाब सिंह यादव को राहत, पॉक्सो में जमानत

करवाचौथ पर मांगी थी साड़ी, नहीं मिलने पर बात करना किया बंद

आरोपी ने पुलिस को बताया कि करवाचौथ पर गीता ने साड़ी दिलाने को कहा था। हाथ तंग होने के कारण विकास ने साड़ी नहीं दिला सका। यह बात महिला को पसंद नहीं आई। गीता ने प्रेमी से बात करना बंद कर दिया। कई बार कॉल करने पर फोन भी नहीं उठाया। सामने पड़ने पर मुंह मोड़ कर चली जाती थी।

बिजली के खम्भे से चढ़ कर घर में घुसा

इंस्पेक्टर सतीश चंद्र साहू ने बताया कि बुधवार की रात आरोपी बिजली का पोल चढ़ कर प्रेमिका के घर डण्डा लेकर पहुंचा। गीता के सामने पड़ते ही बात नहीं करने का कारण पूछा। दोनों के बीच कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर विकास ने डंडे से प्रेमिका के सिर पर वार किया। फिर रसोई घर में पड़े चाकू से गला रेत दिया। मां की चीख सुन कर दीपिका की नींद टूट गई। विकास को वह पहचानती थी। इसलिए आरोपी ने दीपिका का गला भी चाकू से रेता था।

ये भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर कथावाचक युवती से घिनौनी हरकत, ढोलक बजाने वाले ने किया रेप

बेटे ने भी आरोपी को पहचाना

मां-बेटी का शव मिलने के बाद पुलिस ने करीबियों से पूछताछ की। गीता के एक फोन की डिटेल खंगाली गई। गीता और विकास की कई फोटो भी मोबाइल में थी। बेटे दीपांशु ने भी पुलिस को विकास के कई बार घर आने की जानकारी दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें