शादी का झांसा देकर कथावाचक युवती से घिनौनी हरकत, ढोलक बजाने वाले ने किया रेप
- फिरोजाबाद जिले में ढोलक बजाने वाले ने शादी का झांसा देकर एक कथावाचक युवती से घिनौनी हरकत कर डाली। आरोपी युवती माता-पिता से मिलाने के बहाने उसे घर ले आया और मौका पाकर रेप किया।
यूपी के फिरोजाबाद जिले में ढोलक बजाने वाले ने शादी का झांसा देकर एक कथावाचक युवती से घिनौनी हरकत कर डाली। आरोपी युवती माता-पिता से मिलाने के बहाने उसे घर ले आया और मौका पाकर रेप किया। पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जनपद फर्रुखाबाद क्षेत्र निवासी एक कथावाचक युवती 19 दिसंबर को थाना जसराना के गांव सिरोला पाढ़म में एक कार्यक्रम करने को आई थी। उसी के साथ गांव नगला भाट निवासी सुनील यादव पुत्र सुरेश चंद्र यादव ढोलक बजाने का काम करता है। युवती ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि सुनील ने उसके सामने प्रस्ताव रखा कि वह अविवाहित है। वह शादी करना चाहता है। युवती उसे पहले से ही जानती थी। वह युवती को यह कहकर अपने घर ले गया कि वह अपने माता-पिता से मिलकर बात कराएगा।
युवती युवक के साथ घर चली गई। देखा तो घर पर कोई नहीं था। सुनील ने उससे कहा कि दोनों एक ही समाज के हैं। शादी कर लेंगे और उसके साथ दुराचार किया। जब युवती ने उससे शादी करने के लिए दबाव डाला तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। उसे बदनाम करने की धमकी दी। युवक उसे ब्लैकमेल करता रहा। बाद में युवती को मालूम हुआ कि सुनील पहले से ही शादीशुदा है। सुनील ने युवती के भाई मोनू को जान से मारने की धमकी दी। बार-बार एक ही बात कहता रहा तुझे बदनाम करके छोड़ूंगा। युवती ने थाना जसराना पहुंचकर सुनील यादव के खिलाफ नाम जद रिपोर्ट कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
समझौता केंद्र पर पत्नी से कर दी मारपीट, तेजाब फेंकने की धमकी
फिरोजाबाद। सुलह समझौता केंद्र में पति ने सभी के सामने पत्नी के साथ मारपीट कर दी। उसे तारीख पर न आने की हिदायत दी। तेजाब फेंककर उसकी सूरत बिगाड़ने की धमकी दी। महिला ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। छापरिया निवासी तबस्सुम का उसके पति से विवाद हो गया। तभी से वह अपने मायके में ताड़ो वाली बगिया पर रह रही है। उसने सुलह समझौता केंद्र पर शिकायत की थी। महिला शुक्रवार को समझौता केंद्र पर तारीख करने गई थी। उसी दौरान उसका पति सलीम वहां आ गया। उसने अपनी पत्नी को वहा सभी सामने लात घूंसो से मारपीट की। उसे जान से मारने की धमकी दी। उसे कहा आइंदा तारीख पर नहीं आए। उसने धमकी गई कि तारीख पर आई तो उसके ऊपर तेजाब फेंक देगा। वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। पति धमकी देकर वहां से भाग गया। महिला ने थाने पहुंच कर पुलिस को सारी बात बताई। महिला ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।