Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़investment of about 2 lakh crores in Sonbhadra 40 thousand youth will get employment

सोनभद्र में होगा 1.97 लाख करोड़ का निवेश, 40 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सोनभद्र में काफी बड़े पैमाने पर निवेश के प्रस्ताव आए हैं। अकेले सोनभद्र में एक लाख 97 हजार करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव है। इससे यहां के 40 हजार नौजवानों को नौकरी भी मिलेगी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 16 Jan 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राबर्ट्सगंज के डायट परिसर में विधायक खेल महाकुंभ के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। सीएम ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सोनभद्र में काफी बड़े पैमाने पर निवेश के प्रस्ताव आए हैं। अकेले सोनभद्र में एक लाख 97 हजार करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव है। इससे यहां के 40 हजार नौजवानों को नौकरी भी मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि काशी विश्वनाथ, श्रीराम मंदिर और महाकुंभ नए भारत की पहचान है। हर कोई काशी, अयोध्या और प्रयागराज जाने का इच्छुक है। यूपी की ऊर्जा राजधानी के रूप में विख्यात सोनभद्र केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की आदि परंपरा को समेटे हुए है। यह सृष्टि के प्रारंभ के जीवाश्म पार्क, गुफाचित्र, प्राकृतिक संसाधनों के साथ ही सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण जनपद है।

सीएम ने आगे कहा कि मां विंध्यवासिनी मंदिर, काशी विश्वनाथ, मां ज्वालामुखी देवी मंदिर, मां मुंडेश्वरी माता मंदिर के चतुष्कोण आवरण के बीच यह पूरा जनपद अवस्थित है। सोनभद्र को भारत का स्विटजरलैंड कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगा। नए भारत के विकास की बात सर्वांगीण विकास की रूपरेखा को आगे बढ़ाकर ही हो सकती है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ खेल को भी बढ़ावा दिया जाए।

ये भी पढ़ें:भाई से नाराज होकर सड़क पर लेट गया युवक, ट्रक ने रौंदा, कैमरे में कैद हुई घटना
ये भी पढ़ें:पत्नी को किसी और के साथ देख बोनट पर लटक गया पति, ड्राइवर ने दौड़ाई कार
ये भी पढ़ें:जेवर एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों ओर विकसित होगा औद्योगिक गलियारा

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री की नए भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज शुरू हो गया। हर घर नल से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जिले के पौराणिक स्थलों का सुंदरीकरण करेंगे, इसे ग्रीन एनर्जी के रूप में भी विकसित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 मिनट तक समारोह को संबोधित किया। इसके बाद वे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड के लिए रवाना हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें