VIDEO: कार में पत्नी को किसी और के साथ देख बोनट पर लटक गया पति, ड्राइवर ने दौड़ाई गाड़ी
मुरादाबाद में तेज रफ्तार कार के बोनट पर एक युवक कई किलोमीटर तक लटका रहा। ड्राइवर रोकने के बजाय कार को तेज गति से दौड़ाता रहा। कई किलोमीटर दूर जाकर कार रुकी तो बोनट पर लटके युवक और चालक के बीच मारपीट हो गई।
यूपी क मुरादाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक तेज रफ्तार कार के बोनट पर लटका हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि ड्राइवर बिना रुके गाड़ी को तेज गति से दौड़ाता रहा। यह खतरनाक ड्रामा करीब एक किलोमीटर तक चलता रहा, जिससे किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना पति-पत्नी के विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, पत्नी पिछले आठ साल से पति से अलग रह रही थी। मंगलवार को पति ने अपनी पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ कार में देखा, जिससे वह भड़क गया और गुस्से में कार के बोनट पर चढ़ गया। इसके बावजूद कार चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय उसे तेजी से चलाना जारी रखा।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक किसी तरह संतुलन बनाए हुए है। अगर उसने जरा भी चूक की होती, तो यह घटना उसकी जान ले सकती थी। बताया जा रहा है कि कार करीब एक किलोमीटर दूर जाकर रुकी, जहां बोनट पर लटके युवक और ड्राइवर के बीच जमकर झगड़ा और हाथापाई हुई।
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने कार्रवाई के निर्देश दिए। हालांकि, मझोला थाना पुलिस ने इसे कटघर थाना क्षेत्र का मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। वहीं, कटघर पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार कर दिया। घटना के बाद एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह मामला पति-पत्नी के आपसी विवाद का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।