यूपी से दिल्ली जाने के लिए रक्षाबंधन पर चलेगी स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन, इन शहरों में होगा ठहराव
भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है। यूपी से दिल्ली जाने के लिए रक्षाबंधन पर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 3 दिन के लिए चलाई जाएगी और तीन फेरे लगाएगी। देखें किन शहरों में और कितनी देर का रहेगा ठहराव।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन पर विशेष ट्रेन की सौगात दी गई है। रेलवे बोर्ड ने 04145- 04146 प्रयागराज-दिल्ली सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन तीन दिवसों पर करेगी। यह ट्रेन 15 अगस्त, 17 अगस्त और 19 अगस्त को अलीगढ़ से प्रयागराज, प्रयागराज से अलीगढ़ होते दिल्ली को जाएगी।
पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज-दिल्ली सुपरफास्ट विशेष गाड़ी प्रयागराज से 15, 17 और 19 अगस्त को 03 फेरे लगाएगी। वहीं दिल्ली से वाया अलीगढ़ प्रयागराज को 16, 18 और 20 अगस्त को तीन फेरे लगाएगी। ट्रेन में छह एसी कोच, स्लीपर 10 और सामान्य श्रेणी के चार कोच होंगे। दिल्ली से चलकर यह ट्रेन अलीगढ़ 4:45 को आएगी। दो मिनट के ठहराव के बाद कानपुर होते प्रयागराज को रवाना होगी।
वहीं प्रयागराज से चलकर यह ट्रेन रात्रि 11:35 पर आएगी। दो मिनट के ठहराव के बाद दिल्ली को रवाना होगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन का समय में पांच मिनट का बदलाव किया गया है। यह ट्रेन आनंद विहार से चलकर अलीगढ़ 10:30 पर आएगी। वहीं दूसरी ओर टूंडला अलीगढ़ मेमू पैसेंजर ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है। यह ट्रेन टूंडला से 09:40 के बजाय 10 बजे चलेगी। अलीगढ़ यह ट्रेन 11:25 के बजाय 11:45 पहुंचेगी।
राखी पर बहनों को बसों में मुफ्त सेवा
रक्षाबंधन पर महिलाओं को सहूलियत देने के लिए यूपी परिवहन निगम द्वारा मुफ्त सफर कराया जाएगा। बहनों को सिटी बस और रोडवेज बसों में मुफ्त सफर मिलेगा। मुफ्त सफर का लाभ बहनों को 18 अगस्त रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान महिलाओं को जीरो टिकट जारी किया जाएगा।