Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Huge crowd in Ayodhya new arrangement made in Ram temple three exit routes made

अयोध्या में भारी भीड़, राममंदिर परिसर में नई व्यवस्था बनाई गई, निकास के लिए तीन रास्ते बने

अयोध्या में महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इसे देखते हुए राम मंदिर में नई व्यवस्था की गई है। निकासी के लिए अब तीन गेट बना दिए गए हैं।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, अयोध्या, संवाददाता।Tue, 18 Feb 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
अयोध्या में भारी भीड़, राममंदिर परिसर में नई व्यवस्था बनाई गई, निकास के लिए तीन रास्ते बने

अयोध्या में भारी भीड़ उमड़ी हुई है। राममंदिर के गर्भगृह से रामभक्तों को मुख्य निकास मार्ग से निकालने के लिए परिसर में दो अतिरिक्त रास्तों का निर्माण किया गया है। अब तीन मार्ग बन गए हैं। सभी को मुख्य निकास मार्ग गेट नंबर तीन से जोड़ दिया गया है। भीड़ से सबक लेकर अन्य कई व्यवस्थाएं पाइपलाइन में हैं जिन्हें जल्द धतातल पर उतारने की कवायद है क्योंकि प्रयागराज महाकुम्भ मेले के समापन यानी महाशिवरात्रि स्नान पर्व 26 फरवरी के कुछ दिन बाद तक रामनगरी में भीड़ का दबाव बने रहने का अनुमान है।

भीड़ अधिक होने के कारण परिसर से जुड़े सुरक्षा अधिकारी नित नए प्रयोग कर रहे हैं। ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और वे सुलभता से दर्शन कर सकें। इन दिनों प्रतिदिन चार लाख से अधिक श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन कर रहे हैं। प्रवेश से लेकर निकास तक में व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। रामजन्मभूमि पथ काफी चौड़ा है इस मार्ग से होकर श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने की सुविधा दी गई है। मेले के पहले दस दर्शन दीर्घा बनी थी लेकिन भीड़ बढ़ने के साथ यह संख्या 15 कर दी गई।

ये भी पढ़ें:राख के पीछे का विज्ञान आया सामने, छह घंटे में बैक्टीरिया खत्म, CCSU में रिसर्च

सुरक्षा कर्मियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं को बाहर करने की हो रही है क्योंकि हर रामभक्त प्रभु की छवि को कुछ देर निहारना चाहता है। जबकि सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि एक मिनट भी भीड़ का प्रवाह रुकने से संख्या का जमाव बढ़ जाता है। इसलिए भीड़ को चलायमान रखना जरूरी है। बीती 13 तारीख को तक की सर्वाधिक संख्या लगभग छह लाख के करीब पंहुच गई थी। परिसर के सूत्रों की माने तो इस बार निर्माण समिति की बैठक में भीड़ व्यवस्था मुख्य मुद्दा होगा। श्रद्धालुओं के प्रवेश से लेकर निकास की व्यवस्था पर तेजी से नया कार्य शुरू हो सकता है।

प्रतिदिन धरातल पर उतारी जा रही है नई योजनाएं: इस बार बैठक ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को रामलला का दर्शन कराने की व्यवस्था पर मंथन किया जा रहा है। पहले अंगद टीला से श्रद्धालुओं को बाहर निकालने की योजना थी। लेकिन भीड़ बढ़ने के साथ योजना को बदलकर गेट नम्बर तीन से निकालने का निर्णय लिया गया। निकलने वाले श्रद्धालुओं को श्री राम अस्पताल के सामने रेलवे स्टेशन मार्ग से भेजना शुरू किया गया लेकिन दो दिन बाद फिर रामपथ को वन-वे कर दिया गया। यह व्यवस्था कारगर साबित हुई। माना जा रहा है अब कभी भी भीड़ अधिक होने पर यह व्यवस्था पुनः लागू की जाती रहेगी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ का महाउत्साह; श्रद्धालुओं का रेला, मौनी अमावस्या से ज्यादा ट्रेनें चलीं

परिसर के अंदर निकास मार्गों को किया जा रहा है और चौड़ा

रामजन्मभूमि परिसर के एसपी सुरक्षा बालरामाचारी दुबे बताते हैं कि अंदर के मार्गो को और चौड़ा किया जा रहा है। भीड़ की राह रोक रहे निर्माण को तोड़ दिया गया है। परिसर के अंदर से अब तीन रास्तों से प्रमुख निकास मार्ग को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि और भीड़ बढ़ती है तो नए विकल्पों को खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि भविष्य मे भीड़ को देखते हुए नई योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें