Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hindustan Special Portraits Olympic medalists are made on matchsticks you will be surprised to know reason

Hindustan Special: माचिस पर बनाए ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों के पोर्ट्रेट, वजह कर देगी हैरान

  • छोटी सी माचिस पर ओलंपिक में मेडल विजेता खिलाड़ियों के पोर्ट्रेट। फिर इस माचिस की बरेली के किसी प्रमुख स्थल के सामने ली गई तस्वीर और उसके बाद तैयार हुआ एक डिजाइनर कैलेंडर। एक ऐसा कैलेंडर जिसको बरेली के लोगों ने हाथों-हाथ लिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, आशीष दीक्षित, बरेलीSat, 11 Jan 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on

Hindustan Special: छोटी सी माचिस पर ओलंपिक में मेडल विजेता खिलाड़ियों के पोर्ट्रेट। फिर इस माचिस की बरेली के किसी प्रमुख स्थल के सामने ली गई तस्वीर और उसके बाद तैयार हुआ एक डिजाइनर कैलेंडर। एक ऐसा कैलेंडर जिसको बरेली के लोगों ने हाथों-हाथ लिया। कैलेंडर को बेचने से जो भी आमदनी हुई, वह सब खिलाड़ियों पर खर्च कर दी गई। नई सोच से लवरेज बरेली की तीन हस्तियों के इस काम को हर कोई प्रणाम कर रहा।

साइकिल बाबा के नाम से मशहूर समाजसेवी संजीव जिंदल नए-नए विचारों के साथ सामने आते रहते हैं। रोड नंबर चार स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को वह अक्सर आर्थिक मदद उपलब्ध कराते हैं। इस बार इन खिलाड़ियों की मदद के लिए उन्होंने अनोखा कैलेंडर तैयार कराया। इसमें आर्टिस्ट कनुप्रिया और स्कूल संचालक अभिषेक द्विवेदी का विशेष योगदान रहा। कनुप्रिया ने छोटी सी माचिस के ऊपर ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के खूबसूरत पोर्ट्रेट बनाए। फोटोग्राफी में महारत प्राप्त अभिषेक ने उन पोर्ट्रेट का बरेली के नामी गिरामी स्थलों के सामने जाकर फोटो खींचा और उसके बाद अभिषेक ने कैलेंडर को डिजाइन भी किया। कैलेंडर प्रिंट होने के बाद जब बाजार में आया, तब लोगों ने इसको हाथों-हाथ लिया। कैलेंडर को बेचकर जो भी धनराशि एकत्र हुई, वो रोड नंबर 4 के खिलाड़ियों पर खर्च की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बेटे की चाह छोड़ी, बेटी को बनाया IAS अफसर, यूपी के कारोबारी ने पूरा किया संकल्प

सोशल मीडिया पर छाया अभियान

खिलाड़ियों की मदद करने का यह अभियान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग संजीव जिंदल और उनकी टीम को फोन कर इस कैलेंडर की मांग कर रहे हैं। इसके फोटो विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किये जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि निस्वार्थ भाव से खिलाड़ियों की सेवा करने वाले इन लोगों को पूरी ताकत के साथ बढ़ावा देना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें