Severe Thunderstorm Causes Power Outages in Hathras Faults in 33kV and 11kV Lines आंधी बारिश में शहर से देहात तक बिजली ने दिखाए नखरे, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsSevere Thunderstorm Causes Power Outages in Hathras Faults in 33kV and 11kV Lines

आंधी बारिश में शहर से देहात तक बिजली ने दिखाए नखरे

Hathras News - आंधी बारिश में शहर से देहात तक बिजली ने दिखाए नखरे आंधी बारिश में शहर से तक बिजली ने दिखाएआंधी बारिश में शहर से तक बिजली ने दिखाएआंधी बारिश में शहर से

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 18 May 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
आंधी बारिश में शहर से देहात तक बिजली ने दिखाए नखरे

आंधी बारिश में शहर से देहात तक बिजली ने दिखाए नखरे 33 हजार केवीए व 11 हजार केवीए की लाइनों में हुए फॉल्ट कई घंटे तक बिना बिजली के लोगों ने झेली परेशानी, कामकाज हुआ प्रभावित हाथरस। शनिवार की शाम को आई आंधी व बारिश के शहर से देहात तक बिजली लाइनों में फॉल्ट हो गए। इस कारण कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोगों को उमसभरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। कामकाज भी प्रभावित हुआ। विभागीय कर्मी फॉल्ट की समस्या को दूर कर आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे रहे। गर्मी बढ़ने के साथ शहर, देहात, कस्बा में कभी दिन में तो कभी रात में बिजली गुल हो रही है।

इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार की शाम को आसमान में बादल छाए। उसके बाद आंधी व बारिश हुई। आंधी बारिश के दौरान शहर के गिजरौली, नवीपुर कला, ओढ़पुरा, वाटरवर्क्स, कांशीराम टाउनशिप आदि सबस्टेशनों से निकलने वाले फीडरों की लाइनों में फॉल्ट हो गए। इस कारण दो से तीन घंटे तक शहर में बिजली बाधित रही। इसके अलावा देहात के चंदपा, सलेमपुर, महौ, नगला रति, मुरसान, हसायन, उघई, सहपऊ आदि सबस्टेशनों से निकलने वाली लाइनों में फॉल्ट के चलते शाम से देर रात तक बिजली गायब रही। बिना बिजली के लोग जरुरी कामकाज नहीं कर सके। लोगों के घरों में लगे उपकरण शोपीस बने रहे। उमसभरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा। लोगों को खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ा। विभागीय कर्मी आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।