Lawyers Union Meeting in Sikandar Rao Strike Decision Against Privatization of Registry Offices प्राइवेट सेक्टर का विरोध, सामूहिक हड़ताल का निर्णय, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsLawyers Union Meeting in Sikandar Rao Strike Decision Against Privatization of Registry Offices

प्राइवेट सेक्टर का विरोध, सामूहिक हड़ताल का निर्णय

Hathras News - सिकंदराराऊ। संवाददाता दि बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक बार रुम

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 25 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
प्राइवेट सेक्टर का विरोध, सामूहिक हड़ताल का निर्णय

सिकंदराराऊ। संवाददाता दि बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक बार रुम में सम्पन्न हुई। जिसमें कातिव संघ और स्टाम्प विक्रेता संघ, टाइपिस्ट संघ भी सम्मिलित हुए| मीटिंग की अध्यक्षता संयुक्त रुप से दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट महेश चंद्र अंजाना ने तथा सिविल बार के अध्यक्ष अजय कुमार पुंढिर ने की | बैठक में कातिव संघ, स्टाम्प विक्रेता संघ, टाइपिस्ट संघ के अध्यक्ष भी मौजूद रहे जिन्होंने इस संघर्ष में पूर्ण सहयोग करने की सहमति दी। बैठक में सरकारी गजट पर सघन विचार कर निष्कर्ष निकाला गया कि रजिस्ट्री कार्यालयों को सरकार द्वारा प्राइवेट सेक्टर में देना सीधा अधिवक्ताओं के अधिकारों पर कुठाराघात है।

इससे ना केवल जनहानि होगी बल्कि कातिव, स्टाम्प विक्रेता, टाइपिंग तमाम लोग बेरोजगार होंगे। सभी के विचार उपरान्त सभी की आम सहमति से प्रभावी हड़ताल करने का निर्णय लिया गया अब कोई भी अधिवक्ता या कातिव आदि बैनामा नहीं लिखेंगे, रजिस्ट्री कार्यालय में कोई कार्य नहीं होगा। साथ ही अधिवक्तागण राजस्व न्यायालयों में भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे | इस मौके पर अधिवक्ता महेश चंद्र अंजाना, अजय कुमार पुन्ढीर, जय प्रकाश गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, ठा.रनवीर सिंह, युवराज सिंह चौहान, नरेश प्रताप सिंह, ब्रजेश कुमार यादव, हुक्म सिंह बघेल, संजय यादव, राम मोहन यादव, ओम शिव उपाध्याय, बनी सिंह बघेल, ओम प्रकाश गौतम, रमेश चंद्र शर्मा, दिनेश कुमार चौहान, अशोक कुमार शर्मा, देवेन्द्र दीक्षित शूल, वीरेश पुंढिर, अवनीश कुमार शर्मा, ओसवीर सिंह, चौधरी उदयवीर सिंह, सलीम कुरैशी, प्रमोद कुमार बघेल, जितेन्द्र कुमार सिंह, श्री कृष्ण, भरत सिंह, योगेंद्र पुंढीर, महेश चंद्र यादव, कल्लू सिंह कुशवाहा, राजेश राजपूत, राजेश यादव, अनिल कुमार, प्रबल प्रताप सिंह, राम मोहन यादव, विजय उपाध्याय, दिनेश कुमार बघेल, दीपेश पाठक, प्रियांशु दरगढ, सत्यवीर यादव, सुखवीर यादव, ललित कुमार बघेल, नरेश कुमार बघेल, राज कुमार सिंह, ब्रजभान सिंह चौहान, अवधेश यादव, बनी सिंह बघेल, सुरेन्द्र वशिष्ठ, हिमांशु शर्मा, अभय प्रताप सिंह, मनवीर प्रताप सिंह, अमर सिंह बघेल, धनीराम, संजय कुमार, विश्व विजयी, देवी राम, सी पी बघेल, दीपक, के. एल. जैन आदि मौजूद थे | फोटो 04 सिकंद्राराऊ बार रूम में आयोजित बैठक में मौजूद अधिवक्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।