डॉ. विवेक मिश्र बने एबीवीपी के विभाग प्रमुख
Deoria News - संत विनोबा पीजी कॉलेज के डॉ. विवेक मिश्र को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विभाग प्रमुख और डॉ. राघवेन्द्र पांडेय को सह प्रमुख बनाया गया है। अन्य नियुक्तियों में सविनय पाण्डेय, सोनाली सोनकर, डॉ. अभिनव...

देवरिया, निज संवाददाता। संत विनोबा पीजी कालेज के समाज शास्त्र के सह आचार्य डॉ. विवेक मिश्र को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विभाग प्रमुख और बीआरडी इंटर कालेज के प्रवक्ता डॉ. राघवेन्द्र पांडेय को विभाग सह प्रमुख बनाया गया है। वहीं सविनय पाण्डेय को विभाग संयोजक और सोनाली सोनकर को विभाग छात्रा कार्य प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी आजमगढ़ चिल्ड्रेन सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अभ्यास वर्ग के दौरान दी गई। बीआरडीपीजी कालेज के सहायक आचार्य डॉ. अभिनव सिंह को देवरिया का जिला प्रमुख, अमित मणि त्रिपाठी को देवरिया का जिला संयोजक, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में भूगोल के प्रवक्ता एसके सैनी को तहसील प्रमुख, विनय सिंह को तहसील संयोजक बनाया गया है।
श्री रैनाथ ब्रह्मदेव पीजी कालेज सलेमपुर के डॉ. अजय मिश्र को देवनगर सलेमपुर का जिला प्रमुख व नीरज तिवारी को जिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।